







बीकानेर Abhayindia.com राज्य सरकार ने प्रदेश की 703 प्राथमिक विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नति की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्य मंत्री की बजट घोषणा के तहत इन विद्यालयों को क्रमोन्नत किय गया है। हलांकि प्रदेश के ६ जिलों (भरतपुर, दौसा, जयपुर, सवाई माधोपुर, सिरोह) में इन दिनों जिला परिषद एवं पंचायत चुनावों की आचार संहिता लागू है, इस कारण फिलहाल 561 विद्यालयों को सशर्त क्रमोन्नति की स्वीकृति प्रदान की गई है। शेष 142 को चुनावों के बाद में स्वीकृति दी जाएगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने गुरुवार को संयुक्त निदेशकों, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।



