





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रविवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश से पूरा शहर पानी से तर-बतर हो गया। वहीं, कई जगह पानी जमा होने से आवागमन बाधित हो गया है। इसी बीच, जस्सूसर गेट के अंदर बिनानी बिल्डिंग के पास एक कोटड़ी की दीवार बारिश के दौरान गिर गई। तेज आवाज के साथ गिरी दीवार से आसपास रहने वाले लोग एकबारगी सहम गए। गनीमत है कि कोटड़ी लंबे समय से बंद है तथा इसमें कोई नहीं रहता, अन्यथा जनहानि का खतरा बन जाता।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कोटड़ी काफी समय से खाली है। बारिश के दौरान कोटड़ी के सड़क की तरफ का हिस्सा गिर गया। दीवार गिरने से पास ही स्थित बिजली के खंभे के तार भी टूट गए हैं। बिजली का मीटर भी मलबे पर गिर गया है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार, हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर अभी तक कोई जिम्मेदार लोग नहीं पहुंचे है।





