Monday, May 6, 2024
Hometrendingचंद्रग्रहण के कारण श्रीरघुनाथ जी मंदिर में शरद पूर्णिमा की महारास का...

चंद्रग्रहण के कारण श्रीरघुनाथ जी मंदिर में शरद पूर्णिमा की महारास का आयोजन 29 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के तेलीवाड़ा स्थित श्रीरघुनाथ जी मंदिर में दशकों से चली आ रही शरद पूर्णिमा की महारास चंद्रग्रहण के कारण 29 अक्टूबर रविवार को होगी। जिसमें रात 12 बजे एक क्विंटल खीर के भोग के साथ रघुनाथजी की विशेष आरती के साथ ही महारास का आयोजन किया जाएगा। जहां भगवान कृष्ण कि बाल लीला के साथ गोपिकाओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण कि वंशी चुराने से शुरू होकर कृष्ण कि माखन की चोरी का मंचन होता है वहीं, महादेव लीला मे भगवान शंकर कृष्ण के बाल रूप का दर्शन करने कैलाश छोड़कर आ जाते हैं।

आपको बता दें कि बली लीला में भगवान वामन अवतार धारण कर तीन पैर में उसका सब कुछ लेकर राजा बली का अभिमान तोङने जाते हैं। लगभग 350 साल चल रही इस महारास में रात 12 बजे भगवान के दर्शन के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित रहते हैं क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण का शीर्ष मुकुल साल मे एक दिन ही दर्शन के लिए शरद पूर्णिमा को ही उपलब्ध रहता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular