Monday, April 29, 2024
HometrendingCAMENET की आबू धाबी में होने वाली बैठक में भाग लेंगे डॉ....

CAMENET की आबू धाबी में होने वाली बैठक में भाग लेंगे डॉ. टीके गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com वर्ल्ड आर्गेनाइजेशन फॉर एनिमल हेल्थ और आबू धाबी एग्रीकल्चर एंड फूड सेफ्टी अथॉरिटी द्वारा मध्यपूर्व देशों के ऊंटों के विकास के लिए कैमल मिडल ईस्ट नेटवर्क (CAMENET) की तकनीकी कमिटी का गठन किया गया। इसमें बीकानेर के उष्ट्र शल्य चिकित्सक तथा जर्नल ऑफ कैमल प्रैक्टिस एंड रिसर्च के मुख्य संपादक डॉ. तरुण कुमार गहलोत को तकनीकी कमिटी के सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। जिसकी चार ऑनलाइन बैठके मई से अक्टूबर तक हो चुकी हैं। CAMENET तकनीकी समिति की पांचवी बैठक नवंबर 2023 आबू धाबी एग्रीकल्चर एंड फूड सेफ्टी अथॉरिटी आयोजित कर रहा है।

इस बैठक में डॉक्टर टीके गहलोत को बतौर कमेटी सदस्य के रूप में CAMENET चेयरमैन रशीद मोहम्मद अल मंसूरी ने आमंत्रित किया है। बैठक में भाग लेने के लिए डॉ. गहलोत 19 नवंबर को दिल्ली से प्रस्थान करेंगे तथा 22 नवंबर को वापस लौटेंगे।

डॉ. गहलोत पूर्व में 33 वर्षों तक पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में ऊंटों की शल्य चिकित्सा में महत्वपूर्ण अनुसंधान किए तथा इन विषयों पर अनेक पुस्तके भी लिखी है, जिसे राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular