बीकानेर Abhayindia.com कोठारी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीटयूट के वरिष्ठ श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर को 26 नवंबर को महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज जयपुर में आयोजित एसोसिएशन आफ फिजीशियन आफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर के वार्षिक सम्मेलन में एस. के. गोयल मेमोरियल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्मान प्रतिवर्ष राजस्थान मूल के एक फिजीशियन जिसका राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुसंधान व नाम हो उन्हें दिया जाता है। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ थे।