Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर की डॉ. आरती ने किया किसानों और पशुपालकों के लिए उपयोगी...

बीकानेर की डॉ. आरती ने किया किसानों और पशुपालकों के लिए उपयोगी शोध, पीएचडी उपाधि मिली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की होनहार छात्रा डॉ. आरती निर्वाण ने एनिमल बायो टेक्‍नोलॉजी विषय में “बायोफिल्म गठन और एंटिबायोटिक प्रतिरोध के लिए कुछ जीनों के संदर्भ में विभिन्‍न स्‍त्रोतों से स्‍टेफाइलोकॉकस ऑरियस की आणविक भेदभाव” पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

डॉ. आरती निर्वाण ने यह शोध कार्य पशु चिकित्‍सा कॉलेज बीकानेर के माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्‍यक्ष डॉ. ए. के. कटारिया के निर्देशन में पूरा किया है। डॉ. आरती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गाइड डॉ. कटारिया और अपने पिता बलवीर सिंह निर्वाण, माता निर्मल निर्वाण एवं छोटे भाई जय सिंह निर्वाण को देती है।

डॉ. आरती ने बताया कि शोध कार्य के लिए उच्‍च तकनीकों का प्रयोग उन्‍होंने बिटस, पिलानी जाकर डॉ. प्रभात नाथ झा, विभागाध्‍यक्ष बायोलॉजी साइंस के निर्देशन में किया। डॉ. आरती बताती हैं कि उनका शोध कार्य भविष्‍य में पशुपालकों एवं किसानों के बेहद उपयोगी साबित होगा।

रोजगार संदेश में अब बेरोजगारों को मिलेगी निजी कंपनियों में भर्ती की भी सूचनाएं…

प्रीडीएलएड परीक्षा 31 को, निदेशक ने किया अफवाहों से सावधान रहने का आह्वान…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular