जयपुर Abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य प्रो.अय्यूब खान की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा विभाग की पदोन्नति समिति बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं वरिष्ठ निजी सचिव के पदों पर पदोन्नति के लिए वर्ष 2024-25 के प्रकरणों पर विचार किया गया। संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग मनीष गोयल, उप निदेशक (रीजनल) स्वायत्त शासन विभाग, अजमेर भावना गर्ग (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि) एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान आशीष मोदी डीपीसी बैठक में बतौर सदस्य सम्मिलित हुए।