Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, कृष्णा स्पोर्ट्स विजयी

बीकानेर में जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, कृष्णा स्पोर्ट्स विजयी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वावधान मे जिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को सादुल कल्ब क्रिकेट मैदान में प्रारम्भ हुई। उद्धघाटन मैच मे कृष्णा स्पोटर्स ने विवेकानन्द एकेडमी को 7 विकेट से हराया।

प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि विवेकानंद एकेडमी पहले खेलते हुए 27.3 ओवर में 120 रन बनाए जिसमें ऋषि जांगिड़ ने 25 रन बनाए। कृष्णा स्पोर्ट्स के प्रेम परिहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कृष्णा स्पोर्ट्स के तारिक खान ने 64 रन व जयंत गेधर ने 26 रन, अनिल स्वामी ने 20 रनों की बदौलत कृष्णा स्पोटर्स ने 13 ओवर में 126 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

प्रतियोगिता प्रभारी अफरोज खान ने बताया कि मैच से पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी व सचिव रतन सिंह ने शॉट मारकर किया। संयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने प्रेम परिहार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैच के अम्पायर शकील अहमद व महेंद्र पुरोहित व स्कोरर ताराचंद थे। शनिवार को भीखम चंद फाउंडेशन व लोधी एकेडमी के मध्य मैच खेला जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular