Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingबीकानेर में दिव्यांग जांच, चयन एवं कृत्रिम अंग माप शिविर 10 को,...

बीकानेर में दिव्यांग जांच, चयन एवं कृत्रिम अंग माप शिविर 10 को, नारायण सेवा संस्थान का सराहनीय सेवा कार्य, रांका चैरिटेबल ट्रस्ट बनी शिविर सहभागी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नारायण सेवा संस्थान की ओर से 10 अप्रेल को नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में दिव्यांग जांच, ऑपरेशयन चयन तथा अंगविहिन कृत्रिम अंग माप का नि:शुल्क शिविर प्रात: नौ बजे आयोजित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में महावीर रांका ने बताया कि दुर्घटनाओं में जिनके हाथपांव कट गए उनके लिए कृत्रिम अंग बनाने के लिए संस्थान के कृत्रिम अंग विशेषज्ञों द्वारा माप लेना, हाथपांव की विकृतियां ऑपरेशन से दूर करने आदि सम्बन्धी जांच व ऑपरेशन चयन की प्रक्रिया शिविर में की जाएगी।

ट्रस्ट के महावीर रांका ने बताया शिविर में नारायण सेवा संस्थान के अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक एवं कृत्रिम अंग वर्कशॉप के प्रोस्थोटीक इंजीनियर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। रांका ने बताया कि चयन होने के बाद आवेदक को संस्थान के मुख्यालय स्थित अस्पताल में निश्चित दिनांक को बुलाकर ऑपरेशन के साथ दवा, आवास, भोजन आदि की सुविधाएं नि:शुल्क रहेगी। नारायण सेवा संस्थान शिविर प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर स्थल पर दिव्यांगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए अलगअलग कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें महावीर रांका, पुरुषोत्तम दावड़ा, राजाराम जाखड़ आदि समाजसेवी अपनी सेवाएं देंगे। प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके लिए आधार कार्ड प्रतिलिपि, दिव्यांगता दर्शाता फोटो तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र अवश्य साथ में लेकर आएं।

IB मंत्रालय ने दुष्प्रचार कर रहे 22 यूट्यूब चैनल्स को किया ब्लॉक, चार पाकिस्तान से, फेसबुक अकाउंट, न्‍यूज वेबसाइट भी ब्‍लॉक

सीएम गहलोत के साथ कौन कर रहे हैं धोखा? कांग्रेस के विधायक ने लगाए ये आरोप…

सीएम गहलोत का भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पर कटाक्ष, कहा- ये आग लगाने के लिए आते हैं…

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आरोप- सरकार कर रही तुष्टिकरण, गहलोत बोलते हैं रटी-रटाई बातें…

राजस्‍थान में तीसरी ताकत बनने के लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे पूर्व पीएम के पोते चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular