Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरईसीबी में 'डर्टी पॉलीटिक्स'!, इसलिए हटाए गए पूर्व प्राचार्य शृंगी

ईसीबी में ‘डर्टी पॉलीटिक्स’!, इसलिए हटाए गए पूर्व प्राचार्य शृंगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) पिछले काफी समय से ‘राजनीति’ करने वालों के लिए तगड़ा ‘अखाड़ा’ बन गई है। कॉलेज में चल रही ‘डर्टी पॉलीटिक्स’ के चलते ही पूर्व प्राचार्य दिनेश कुमार शृंगी को हटा दिया गया था। जबकि शृंगी के खिलाफ कोई गंभीर और प्रमाणित आरोप भी नहीं थे।

शृंगी ने कॉलेज में कार्यभार संभालने के बाद इसके विकास के लिए कई स्रोत खोल रहे थे। उत्तर भारत की सबसे बड़ी सिरेमिक्स लैब, जो कि ईसीबी में स्थापित है, इसको गति देने के लिए शृंगी पिछले कई महीनों से प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने न केवल राजस्थान, बल्कि हरियाणा में भी अधिकारियों से बातचीत की थी। इस लैब में टैस्टिंग का काम शुरू होने से न केवल आय के स्रोत बढऩे हैं, बल्कि सैकड़ों नियुक्तियों का रास्ता भी खुलना है। शृंगी इसी दिशा में बढ़ रहे थे, लेकिन इस बीच चली डर्टी पॉलीटिक्स के वे शिकार हो गए। उनका गत 21 दिसम्बर को यहां से जोधपुर के लिए तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर ए. के. गुप्ता को यहां प्राचार्य लगया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular