Monday, April 29, 2024
Homeबीकानेरपूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एक्शन में, तीन को आईजी कार्यालय के आगे...

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एक्शन में, तीन को आईजी कार्यालय के आगे धरने पर बैठेंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है। भाटी ने बज्जू क्षेत्र के एक मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को धरने की चेतावनी दे दी है। साथ ही पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। भाटी ने इसको लेकर एक पत्र पुलिस महानिरीक्षक को लिखा है। इसके जरिए आरोप है कि उक्त मामले में बज्जू पुलिस लीपापोती कर रही है। घटना 25 जून की बताई जा रही है, इसमें एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हुई थी, वहीं एक महिला व दो बच्चों को बचा लिया गया था।

भूमि को लेकर विवाद

पत्र में देवीसिंह भाटी का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर बज्जू के जाटाबास निवासी मघाराम राईका से इसी गांव के त्रिलोकाराम का लंबे समय से आवासीय भूमि का विवाद चल रहा था। त्रिलोकाराम कई बार मघराम को जान से मारने की धमकियां दे चुका था। बाबत पुलिस थाना बज्जू में पूर्व में लिखित परिवाद भी दिया था लेकिन उस परिवाद पर किसी से पूछताछ तक नहीं की गई।

यूं चला घटनाक्रम

मघाराम अपने परिवार को लेकर जब अपने ससूराल तंवरवाला गया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसका गाडिय़ों से पीछा किया। मोडायत गांव के पास उसकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया, साथ ही फायर भी किए। मघाराम जैसे-तैसे कर गाड़ी को लेकर आगे निकल गया, वह मुख्य सड़क छोड़कर इंगांन के पट्टड़े पर गाड़ी ले गया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा ओर उसके समीप आकर फिर से फायर किया तो, मघाराम ने गाड़ी रोक दी। इस बीच डर के मारे घबराई हुई उसकी पत्नी ने बच्चों के साथ ही नहर में छलांग लगा दी। यह देखकर दूसरे पक्ष के लोग भाग गए। मघाराम ने तुरंत ही नहर में कूदकर अपनी पत्नी और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन दो ओर बच्चे नहर में बह गए। नहर की तलाशी के बाद उनके शव मिले।

लीलापोती का आरोप

भाटी ने पत्र के जरिए बज्जू पुलिस पर लीलापोती का आरोप लगाया है। पुलिस मघाराम की ओर से बताई गई घटना को झूठी कहानी बता रही है। पुलिस अपनी मनमर्जी कर रही है। मामले की प्रथम रिपोर्ट लिखवाई लेकिन, किसी तरह की गिरफ्तारी उक्त मामले में नहीं हुई।

…तो देंगे धरना

पुलिस महानिरीक्षक को दिए पत्र में भाटी ने चेतावनी दी है कि त्वरित कार्रवाई नहीं होने, आरोपियों को हिरासत में नहीं लेने पर तीन जुलाई को महानिरीक्षक कार्यालय के आगे कोरोना पाबंदियों के बावजूद धरना दिया जाएगा।

Preview YouTube video आमजन और सिस्‍टम के बीच का सेतु है अभय इंडिया : जेठानंद व्‍यास

Attachments area

Preview YouTube video निष्पक्षता की मिसाल है अभय इंडिया : मनोज बजाज, डायरेक्टर, सिंथेसिस संस्थान

Preview YouTube video सच्ची ख़बरों में अभय इंडिया एक नंबर पर है : टन्नु काका

Preview YouTube video टीम अभय इंडिया का हिस्सा हैं हम : नरेंद्र आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है सारी खबरें : बबला महाराज

Preview YouTube video सच्‍ची और पुख्‍ता खबरें ऐसे ही देता रहे अभय इंडिया : रोशन भाई जूही फ्लावर्स

Preview YouTube video प्रामाणिकता एवं निष्पक्षता के साथ खबरें देता हैं अभय इंडिया : डॉ. अनंत जोशी

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों का रहता है इंतजार : अशोक आचार्य, पूर्व उपमहापौर

Preview YouTube video निष्पक्षता से खबरें देने का काम कर रहा अभय इंडिया : अनिल व्‍यास

Preview YouTube video बीकानेर की आवाज है अभय इंडिया : डॉ. बिटठल बिस्‍सा (उपकुलसचिव, एमजीएसयू)

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता है अभय इंडिया की पहचान : भंवर सिंह भाटी, उच्‍च शिक्षा मंत्री

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबर सही और सटीक आती है : अरविंद मिढा

Preview YouTube video निष्‍पक्ष और सकारात्‍मक पत्रकारिता के लिए अभय इंडिया का आभार : डॉ. अबरार पंवार

Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है हर खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता

Preview YouTube video पुख्‍ता खबरें देता हैं अभय इंडिया, स्‍थापना पर शुभकामनाएं : डॉ. बी. डी. कल्‍ला

Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों की रहती है उडीक : कमल नारायण आचार्य

Preview YouTube video अभय इंडिया दे रहा पल-पल की खबर, स्‍थापना की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. कृष्णा आचार्य

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular