Thursday, December 19, 2024
Hometrendingलूणकरणसर में विकास पथ स्वीकृत, विधायक गोदारा ने सचिन पायलट...

लूणकरणसर में विकास पथ स्वीकृत, विधायक गोदारा ने सचिन पायलट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

लूणकरणसर abhayindia.com राजस्थान सरकार ने 167 ग्राम पंचायतों में विकास पथ की स्वीकृति विधायकों के अनुशंसा पर जारी की है। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की अनुशंसा पर लूणकरणसर कस्बे  में 77 लाख की लागत से 1 किलोमीटर लंबा विकास पथ मंजूर हुआ है।

यह विकास पथ लूणकरणसर के पुरानी धानमंडी चौराहे, राजू अग्रवाल के निवास से राजपुरा हुडडान  सड़क तक स्थिति पलेश्वर महादेव मंदिर तक वाया जयनारायण वर्मा के घर से श्मशान भूमि (ओसवाल, मेघवाल,सांसी समाज) से पुरखाराम बिजारणिया, सोहन जी के घर से बीका राजपूत चौराहा से चक्की वाले चौराहे से राजपुरिया हुडडा सड़क तक बनेगा। इस विकास पथ से लगभग गलियों के 16 मार्गो का जुड़ाव होगा और सम्पूर्ण कस्बे व क्षेत्र के ग्राम वासियों को लाभ होगा।

विधायक गोदारा ने कहा के भाजपा सरकार के दौरान लूणकरणसर में सड़कों के ऐतिहासिक कार्य हुए और विधायक बनने के बाद गांवो में विकास पथ का निर्माण इस प्रमुखता से कराएंगे की सम्पूर्ण गांव को उसका लाभ मिले।विधायक सुमित गोदारा ने सार्वजनिक विभाग मंत्री सचिन पायलट का लूणकरणसर में विकास पथ स्वीकृत करने पर  आभार जताया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular