लूणकरणसर abhayindia.com राजस्थान सरकार ने 167 ग्राम पंचायतों में विकास पथ की स्वीकृति विधायकों के अनुशंसा पर जारी की है। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा की अनुशंसा पर लूणकरणसर कस्बे में 77 लाख की लागत से 1 किलोमीटर लंबा विकास पथ मंजूर हुआ है।
यह विकास पथ लूणकरणसर के पुरानी धानमंडी चौराहे, राजू अग्रवाल के निवास से राजपुरा हुडडान सड़क तक स्थिति पलेश्वर महादेव मंदिर तक वाया जयनारायण वर्मा के घर से श्मशान भूमि (ओसवाल, मेघवाल,सांसी समाज) से पुरखाराम बिजारणिया, सोहन जी के घर से बीका राजपूत चौराहा से चक्की वाले चौराहे से राजपुरिया हुडडा सड़क तक बनेगा। इस विकास पथ से लगभग गलियों के 16 मार्गो का जुड़ाव होगा और सम्पूर्ण कस्बे व क्षेत्र के ग्राम वासियों को लाभ होगा।