Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingडाक विभाग : 299 और 399 के वार्षिक प्रीमियम पर मिलेगा 10...

डाक विभाग : 299 और 399 के वार्षिक प्रीमियम पर मिलेगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से महंगे प्रिमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ जनता को बहुत ही कम प्रिमियम पर सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें मात्र राशि रू 299 और 399 के वार्षिक प्रिमियम पर राशि रुपये 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जा रहा है।

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा एआईजी के मध्य हुए एक करार के तहत यह सामूहिक बीमा की जा रही है जिसमें 18 वर्ष से 65 वर्ष तक की आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाई जा रही है। विभाग की ओर से इस दुर्घटना बीमा के 2 प्लान राशि रुपये 399 और राशि रुपये 299 के जारी किए है जिसकी बीमा अवधि एक वर्ष की है और एक वर्ष बाद बीमा को रिन्यु करवाना होगा। इस बीमा के लिए लाभार्थी का इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता होना आवश्यक है।

399 रुपये का बीमा प्लान…

इस प्लान में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई रूप से विकलांगता, स्थाई रूप से आंशिक विकलांगता, अंग विच्छेदन, पैरालाईसिस होने पर लाभार्थी को 10 लाख रूपए का कवर मिलेगा। दुर्धटना में चिकित्सा व्यय आईपीडी में 60000 तक का खर्च, ओपीडी में 30000 तक का खर्च, अधिकतक 2 बच्चों की शिक्षा के लिए 1 लाख तक का मुआवजा, दुर्घटना में पविार के परिवहन के लिए 25000 तक एवं मृत्यु हो जाने पर अन्तिम संस्कार के लिए 5000 तक का मुआवजा मिलेगा।

299 रुपये का बीमा प्लान…

इस प्लान में दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई रूप से विकलांगता, स्थाई रूप से आंशिक विकलांगता, अंग विच्छेदन, पैरालाईसिस होने पर लाभार्थी को 10 लाख रूपए का कवर मिलेगा। दुर्धटना में चिकित्सा व्यय आईपीडी में 60000- तक का खर्च, ओपीडी में 30000 तक का खर्च मिलेगा।

अधीक्षक डाकघर बीकानेर मण्डल सीताराम खत्री ने बताया कि बीकानेर मण्डल में भी आम जनता को यह बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है और 20 जुलाई और 21 जुलाई को इस बीमा के लिए महा लॉगिन दिवस मनाया जा रहा है जिसमें ज्यदा से ज्यादा आम जनता को यह सुविधा उपलबध करवाई जायेगी। बीमा करवाने के लिए आमजन अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular