Friday, December 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्र घोषित, 21 वेन्डिग और 11 नोन वेन्डिग जोन...

बीकानेर में स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्र घोषित, 21 वेन्डिग और 11 नोन वेन्डिग जोन बनाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में स्ट्रीट वेन्डर सर्वे के बाद वेण्डिग और नोन वेण्डिग जोन में बांट दिया गया है। यह सर्वे मैसर्स याशी कन्सल्टेन्सी से तैयार करवाया गया था। इस संबंध में हाल ही दीनदयाल अन्त्योदय योजनाराष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक एस.यू.वी. (सपोर्ट टू अर्बन स्ट्रीट वेन्डर्स) की हुई बैठक स्ट्रीट वेन्टर्स को स्थान दिये पर विस्तार से चर्चा की गई थी।

नगर निगम के आयुक्त डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने बताया कि पूरे शहर को वेन्डिग जोन और नोवेन्डिग जोन का ड्राफ्टिंग प्लान बनाया गया है। इसमें चार भागों को बांटकर बीकानेर शहर को 21 वेन्डिग जोन तथा 11 नोन वेन्डिग जोन क्षेत्र बनाएं गए हैं। वेन्डिग जोन के अलगअलग क्षेत्र में स्ट्रीट वेन्डर्स को व्यवस्थित रूप से स्थान उपलब्ध कराते हुए ’राजस्थान स्ट्रीट वेन्डिग निमय 2016 के तहत वेन्डिग क्षेत्र में आधारभूत सुविधा दी जायेगी।

स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्रउन्होंने बताया कि फड़बाजार क्षेत्र के सभी वेन्डर्स को रेलवे ओवर ब्रिज (नगर निगम भण्डार) अवथा राजीव गांधी मार्ग पर स्थान दिया जायेगा। पॉलीटेक्निक कॉलेज और मंदिरों के पास नॉन वेडिंग जोन बनाया गया है। राजीव गांधी मार्ग एवं रतन सागर कुआ एवं पीबीएम अस्पताल के पास वेन्डर्स के लिए छोटेछोटे कियोस्क का निर्माण करवाया जायेगा। जस्सूसर गेट एवं पुरानी जेल पर स्ट्रीट वेन्डर्स को जगह दी जायेगी। बड़ा बाजार को भी इसमें शामिल किया गया है।

आयुक्त ने बताया कि सभी वेन्डर्स को स्थान अस्थाई दिया जायेगा ना कि स्थाई। वेन्डर्स को समयसमय पर पुनः वेन्डिग सर्टिफिकेट लेना होगा ताकि उनकी आजीविका चलती रहे तथा वेन्डिग क्षेत्र मंे खाली जगह के साथसाथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

गवांडे ने बताया कि सबसे पहले सर्वेक्षित स्ट्रीट वेन्डर्स को आवश्यकतानुसार नॉनवेडिंग क्षेत्र से वेडिंग क्षेत्र में चरण बद्ध तरीके से रिलॉकेट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वेन्डिग क्षेत्र में शिफ्ट करने के बाद ही वेन्डिग क्षेत्र में वेन्डिग कार्य के लिए राजस्थान स्ट्रीट वेण्डर्स (आजीविका संरक्षण और वेडिंग क्षेत्र का विनियमन) निमय 2016 के तहत तय सीमा तक का वेन्डिग सर्टिफिकेट दिया जायेगा। उन्हांने बताया कि डीएलबी द्वारा वेरिफाइड प्रारूप में आईडी कार्ड दिया जायेगा।

अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर कलक्‍टर हुए सख्‍त, दिए ये निर्देश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular