श्रीगंगानगर Abhayindia.com जिला कलक्टर लोकबंधु के निर्देशानुसार शनिवार को जल संसाधन वृत के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला द्वारा अजीत घासल, अधिशाषी अभियंता, जल संसाधन गंगनहर रेग्युलेशन खण्ड, श्रीगंगानगर एवं विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता के साथ गंगनहर फीडर का निरीक्षण किया गया।
चावला ने बताया कि औचक निरीक्षण करते हुए गठित किये गये गश्ती दलों द्वारा किये जा रहे निरीक्षण कार्य को भी देखा गया। खखां हैड से शिवपुर हैड एवं शिवपुर हैड से नीचे लिंक चैनल तक निरीक्षण के दौरान 1-2 इंच की 8-10 पाईपों को हटाया गया। शिवपुर हैड से ऊपर आरडी 415 पर गश्ती दल उपस्थित होना पाया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान नहर में किसी प्रकार की मरी हुई मुर्गियां के प्रवाह को भी विशेष रूप से देखा गया। अब वर्तमान में नहर में किसी भी की मरी हुई मुर्गियां प्रवाहित होनी नहीं पाई गई। मौके पर मरी हुई मुर्गियां प्रवाहित करने के सम्बन्ध में पंजाब के अधिशाषी अभियंता से वार्ता की गई एवं उनके द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने बताया कि गश्ती दल के सदस्यों को निर्देश दिये गये कि यदि कोई प्वाईन्ट जहां वर्तमान में पानी चोरी नहीं हो रही है परन्तु वह प्वाईन्ट पानी चोरी के लिए संदिग्ध है, तो उस प्वाईन्ट की जी.पी.एस. पोजीशन ग्रुप में शेयर की जाये ताकि अन्य गश्ती दल निरीक्षण के दौरान उस प्वाईन्ट पर विशेष रूप से वॉचिंग कर सकें।
मौके पर ग्रेफ के सहायक अभियंता से भी वार्ता कर उन्हें निर्देशित किया गया कि शिवुपर हैड से खखां हैड तक अधीनस्थ कनिष्ठ अभियंता से जांच करवा कर सुरक्षा बंध के नीचे से किसी प्रकार की कोई पाईप न हो, इसकी सुनिश्चितता करें। अगर कोई पाईप डली हुई है तो उसे कंकरीट से बंध करवाकर रिपोर्ट जल संसाधन विभाग में प्रस्तुत करें।