









बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थानान्तर्गत सुजानदेसर में सूनसान जगह पर एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
उपनिरीक्षक नगेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुरानी लाइन चौपडाबाडी निवासी 70 वर्षीय नारायण राम प्रजापत पुत्र गोविंदराम के रूप में हुई है। शव की शिनाख्त मृतक के बेटे और भाई ने की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।





