Saturday, May 4, 2024
Hometrendingदिल्ली में दंगल : बीकानेर के सटोरियों को “आप” पर विश्‍वास, भावों में...

दिल्ली में दंगल : बीकानेर के सटोरियों को “आप” पर विश्‍वास, भावों में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com देश की राजधानी दिल्ली की सत्ता को लेकर हो चुनावी मुकाबले को लेकर बीकानेर के सट्टा बाजार में भी करोड़ों के दांव लग रहे है। सूत्रों के अनुसार सट्टा बाजार में इस बार आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी होने से बीकानेर के ज्यादातर सटोरिये बीजेपी पर दांव लगाने का हौसला नहीं दिखा रहे है।

बीकानेर का चुनावी सट्टा बाजार 70 सीटों वाली दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी को 42-43 सीटें दे रहा है। भाजपा की सीटों का आंकड़ा 24 सीटों के अंदर सिमटता बताया जा रहा है वहीं कांग्रेस की 3-4 सीटों पर जीत आंकी जा रही है। बताया जाता है कि पिछले सप्ताह तक दिल्ली की सत्ता में भाजपा और आप को बराबरी पर आंका जा रहा था, लेकिन दिल्ली सीएम केजरीवाल की रैलियों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सट्टा बाजार ने आप का पलड़ा भारी आंकना शुरू कर दिया है।

बीकानेर : बिनानी कॉलेज में निःशुल्क प्रतियोगी कक्षाओं का आगाज

हालांकि चुनावी सट्टा पूरी तरह गैर कानूनी है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि बड़ी पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार भी सट्टा बाजार से लगातर अपटेड लेते हैं। खबर है कि दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनावों में भी बीकानेर के सट्टा बाजार के 300 करोड़ के दांव लगे थे। वहीं जानकारों का कहना है कि इस बार बीकानेर में सटोरियों के करीब एक हजार करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं। राजनीति के जानकार की मानें तो सट्टा बाजार में लगने वाला अनुमान काफी सटीक होता है। इसके चलते सट्टे में काफी लोग काफी मोटा मुनाफा कमाते हैं।

डॉ. मेघना द्वारा संपादित “युग युगीन नारी” का लोकार्पण, काव्यपाठ कनक प्रथम

उन्होंने बताया कि दशकभर पहले तो देश के सट्टा जगत में फलौदी के सट्टा बाजार की धाक थी, लेकिन पिछले पांच सालों में बीकानेर के सट्टा बाजार का नाम देशभर के टॉप टेन सट्टा बाजारों की श्रेणी में शुमार है। लोकसभा चुनावों में भी बीकानेर के सट्टा बाजार में 3 हजार करोड़ के सौदे हुए थे। बीकानेर में सट्टा बाजार के कई नामी सट्टोरियों के तार सट्टा जगत के अंतरराष्‍ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए है।

परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं – डाॅ. कल्ला

आप के 60 पैसे, बीजपी का सवा रूपया भाव : बीकानेर के एक सटोरिये ने बताया कि दिल्ली की सत्ता को लेकर हो रहे चुनाव के रिजल्ट के बारे में भविष्यवाणी आ चुकी है। इसके हिसाब से आम आदमी पार्टी की वापसी तय है, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर रहेगी। आम आदमी पार्टी का 60 पैसे का भाव है, जबकि बीजेपी के भाव 1.25 रुपए है। सटोरिये ने यह भी बताया है कि रेट खुल चुके हैं और ये हर रोज बदलते जाएंगे, 8 फरवरी तारीख को जब काउंटिंग होगी तब ये बंद हो जाएंगे।

समय प्रबंधन करते हुए प्राप्त करें लक्ष्य – डाॅ कल्ला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular