







बीकानेर abhayindia.comशिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति की ओर से प्रधानाध्याप (मा.विद्यालय) एवं समकक्ष पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की आज काउंसलिंग की गई।
शिक्षा निदेशालय, गंगा चिल्ड्रन एवं सार्दूल स्पोटर्स स्कूल में हुई काउंसलिंग में वरिष्ठ अध्यापकों से व्याख्याता एवं प्रधानाध्यापकों की डीपीसी से पदोन्नत होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई।
माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक श्याम एस सोलंकी ने अभय इंडिया को बताया कि इसमें 202 संस्था प्रधान एवं 374 वरिष्ठ अध्यापकों से व्याख्याताओं के लिए काउंसलिंग हुई। इनका पदस्थापना का चयन किया जाएग। इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है, उसके अधार पर ही वरिष्ठता का निर्माण किया गया है, अभ्यर्थी के द्वारा ही स्थान का चयन किया जाएगा। इनमें वाणिज्य, उर्दू, पंजाबी, खेल कोच, गृह विज्ञान, भौतिक विज्ञान विषयों के व्याख्याताओं की पदोन्नति के लिए काउंसलिंग की गई।



