









बीकानेर Abhayindia.com स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को शहरी क्षेत्र में पांच केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे।
वर्क प्लेस…
इसके लिए रात नौ बजे स्लॉट बुकिंग होगी। आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार बीकानेर शहर में जिला अस्पताल,पीबीएम सहित पांच केन्द्रों पर टीकाकरण होगा। वहीं वर्क प्लेस के तहत रेलवे अस्पताल, बीछवाल स्थित आरएसी दसवीं बटालियन में होगा। वहीं शहर में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी रहेगा।
कोरोना : बीकानेर में बुधवार को आया एक मरीज
बीकानेर Abhayindia.com जिले में अभी भी कोरोना दुबका हुआ है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार बुधवार को 1495 सेम्पल हुए थे, इसमें से एक मरीज नया सामने आया है। ऐसे में सावधानी अभी भी जरूरी है।
4 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 1495
पॉजिटिव- 01
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 8
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 8
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00
बीकानेर : श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट ने मनाया औषधीय दिवस, हर्बल गार्डन विकसित करने का लिया संकल्प
बीकानेर Abhayindia.com श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार की ओर से बुधवार को औषधीय दिवस मनाया गया। इस दौरान पूगल रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट एवं गेमना पीर स्थित एक खेत को हर्बल गार्डन में बदलने का संकल्प लिया गया। औषधीय महत्व रखने वाले पौधों से शुरुआत कर औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान श्री दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ.प्रीति गुप्ता, कन्हैया लाल भाटी, सुशील भाटी और श्याम सुंदर ने विद्यालय में हेज प्लांट व औषधीय पौधे लगाए।
पूर्व में दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट की ओर से 150 से अधिक औषधीय पौधे उपलब्ध करवाकर एक हर्बल वाटिका तैयार की गई थी, जो अब दो वर्ष बीतने के बाद विकसित हो गई। भविष्य में विद्यालय को इसी प्रकार से सहयोग निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। शाला प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट के प्रति आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता अनिल व्यास,राम नारायण पुरोहित, राज कुमार, श्याम सुंदर, जेठमल सोलंकी, अख्तर खान, ऋषिराज, मुरली गहलोत आदि ने भागीदारी निभाई।
बीकानेर : शिक्षकों को नियुक्ति दें सरकार, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने लिखा सीएम को पत्र
बीकानेर Abhayindia.com जिल परिषद में वर्ष 1999 में चयनित हुए शिक्षकों को अभी भी नियुक्ति का इंतजार है। अब मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके जरिए भाटी ने अवगत कराया है कि जिला परिषद् बीकानेर में 1999 मे 250 पदों पर भर्ती निकाली एवं जिसके लिए सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई, मगर एक सरकारी आदेश के माध्यम से इस पर रोक लगा दी गई,जो इस भर्ती प्रक्रिया के लम्बित होने का कारण बना। भाटी ने पत्र में कहा चयनित अभ्यर्थी लम्बे समय से संघर्षरत है और कई बार आमरण-अनशन तक हुआ लेकिन तत्कालीन सरकारों के आश्वासन से उन्हें अनशन समाप्त करना पड़ा। भाटी ने कहा इसी संघर्ष के मध्य विभाग ने कई बार पत्र लिख कर सरकार से मार्गदर्शन मांगा जिसमे ये स्पष्ट अंकित किया है कि यदि सरकार निर्देश दे तो इस भर्ती को पूर्ण किया जा सकता है।
इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोर्ट की रोक नहीं है और सरकार ने रोक लगाई है। पत्र में कहा बीते वर्ष 2013 में तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक वी. श्रवण कुमार ने सरकार से भर्ती के लिए मार्गदर्शन एवं अनुमति मांगी थी,मगर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
भाटी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बतया है कि राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2003 को शिक्षा सचिव के माध्यम से आदेश भी जारी किए लेकिन वे आज तक क्रियान्वित नहीं हो पाए, जबकि 250 पद के लिए वित्तिय स्वीकृति भी शासन सचिव विधि प्रकोष्ठ द्वारा दी जा चुकी है। पत्र में बताया गया है कि 1999 अध्यापक भर्ती प्रकरण पर न्यायालय की किसी प्रकार की रोक नहीं,केवल सरकारी रोक है,जिसे राज्य सरकार अपने स्तर पर हटाने मे सक्षम है,यदि सरकार रोक हटाती है तो इस प्रकरण का निस्तारण हो सकता है। भाटी ने सरकार के मुख्य शासन सचिव व पंचायती राज के प्रमुख शासन सचिव को भी पत्र भेजा है।
बीकानेर : फैक्ट्रियों का किया औचक निरीक्षण, बाल श्रम उन्मूलन टीम पहुंची
बीकानेर Abhayindia.com बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम की ओर से बुधवार को खारा औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न फेक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय टीम प्रभारी एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर एवं बाल कल्याण समिति सदस्य जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखा जाएगा। यदि ऐसा पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
संदिग्ध पाए गए बच्चों के दस्तावेजों की जांच की गई। फैक्ट्री मालिकों से वचन-पत्र भरवाए गए, जिनमें उन्होंने वचन दिया की 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका को काम पर नहीं रखेगे। कुछ फैक्ट्री मालिकों ने निरीक्षण टीम के सामने ही प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगवाया। टीम मे आउटरीच वर्कर सुमन मेहरा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
बीकानेर : नई रेट लिस्ट नहीं लगाने पर 21 ई-मित्र केन्द्रों पर लगाई पेनल्टी…
बीकानेर Abhayindia.com निर्धारित से अधिक राशि वसूलने और नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने पर 21 ई-मित्र केंद्रों पर पेनल्टी लगाई गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न शिकायतों के बाद जिला व ब्लॉक मुख्यालय के 147 ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 केंद्रों के खिलाफ पैनल्टी लगाई गई।
निरीक्षण के दौरान ई-मित्र संचालकों को सरकारी योजनाओं में आवदेक के मोबाईल नम्बर, मेल आईडी व अन्य जानकारियां सही तरीके से फीड करने के निर्देश दिए, जिससे आवेदक को अनावश्यक परेशानी ना हो। उन्होंने स्थानीय सेवा प्रदाता को ई मित्रों को रेट लिस्ट उपलब्ध करवाने व लगाने के लिए निर्देशित किया है।
बीकानेर : शिविर में 125 मरीजों की स्क्रीनिंग, जिला अस्पताल में हुई स्वास्थ्य जांच
बीकानेर Abhayindia.com जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान एवं जांच के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी.एल. सोनी, मेडिसिन एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने 5 मरीजों को कैंसर का उपचार दिया एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया।
शिविर में डॉ.इन्दु दायमा, डॉ.अनिता सिंह, डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ. इशिका वशिष्ठ, डॉ.वीके गांधी, डॉ.रश्मि जैन, डॉ.रोहिताश कुमावत व डॉ.नीरज अरोड़ा ने अपनी सेवाएं दी।
इन रोगों मरीज आए…
शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर एवं स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के उपाय बताए गए। शिविर में 125 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 5 महिलाओं में वाइट डिजेज पाई गई। जिनका पैप्समीयर लिया गया। मधुमेह के 2 नए रोगी और उच्च रक्तचाप 3 नए रोगी पाए गए। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। डेन्टल और ईएनटी में 57 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 10 रोगियों की ई.सी.जी एवं 14 की लिपिड प्रोफाईल की गई। जिला एनसीडी इकाई से इन्द्रजीत सिंह ढाका व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के धन्नाराम ने सेवाएं दी।
प्रबंधन समिति की बैठक स्थगित
जिला यातायात प्रबंधन समिति की शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने दी।
बीकानेर : संभागीय आयुक्त गुरुवार को लेंगे विकास कार्यों की प्रगति बैठक…
बीकानेर Abhayindia.com विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच.गौरी ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी विभागीय प्रगति, बजट घोषणाएं एवं उनकी क्रियान्विति की प्रगति एवं अंतर विभागीय लंबित मुद्दों से संबंधित सूचनाओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
बीकानेर : बाल श्रम मुक्त अभियान में गति लाने के निर्देश, कलक्टर ने किया किशोर गृह का निरीक्षण
बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेहता ने इन केन्द्रों में आवासितों से मुलाकात की एवं इनके भोजन, सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किशोर गृह के बच्चों को खेल, योगा, संगीत, ऑनलाइन एज्यूकेशन जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाए, जिनसे इनमें सीखने की प्रवृत्ति बढ़े। इसके लिए आवश्यकता अनुसार ट्यूटर की व्यवस्था कर दी जाएगी। किशोर गृह में आवासित किशोर द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और अन्य कलाकृतियों की सराहना की तथा कहा कि इस हुनर में और अधिक निखार लाने के लिए नियमित अभ्यास करें। इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आवासितों के स्वास्थ्य और मेडिकल चेकअप के बारे चिकित्सा विभाग के कार्मिकों से जानकारी ली।
संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जाना एवं इसे चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल कल्याण समिति के कार्यों का त्रैमासिक निरीक्षण तथा किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति की बैठकों में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक सहित सभी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया जाए, जिससे बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं की समयबद्ध पूर्ति हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल कल्याण समिति के प्रावधानों, अधिकारों तथा समिति के विरुद्ध अपीलीय अभिकरण सूचना सम्बन्धी बोर्ड लगाने के लिए किशोर गृह अधीक्षक को दिए।
उन्होंने कहा कि ‘बाल श्रम मुक्त बीकानेर’ अभियान में और अधिक गति लाई जाए। विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण करते हुए बाल श्रम से संबंधित प्रावधानों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा जिले की प्रत्येक औद्योगिक इकाई को बाल श्रम मुक्त इकाई बनाना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं बाल श्रम का मामला सामने आता है, तो त्वरित नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बाल श्रम विषय पर बात रखी जाएगी, जिससे प्रत्येक औद्योगिक इकाई संचालक इसके प्रति जागरुक हो सके। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया तथा इसकी नियमित सार-संभाल के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह अधीक्षक डॉ. अरविंद आचार्य, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह तंवर, एड. जुगल किशोर व्यास, सरोज जैन, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी, आईदान, किशोर न्यास बोर्ड के सदस्य एड. अरविंद सिंह सैंगर एवं किरण गौड़ मौजूद रहे।
प्रदेश : निर्धारित समय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी करने के निर्देश, प्रमुख शासन सचिव ने ली बैठक…
जयपुर Abhayindia.com सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तय समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। राठौड़ बुधवार को यहां शासन सचिवालय में 15 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी विभाग बरसात के मौसम एवं कोविड को ध्यान में रखते हुए समय पर तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को टैंट, बेरिकेडिंग एवं सिटिंग व्यवस्था तथा सड़कों की जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को विद्युत व्यवस्था एवं सरकारी भवनों पर सजावटी रोशनी कराने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस विभाग को समय पर सुरक्षा पास जारी करने एवं कार्यक्रम में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें तथा नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
गायत्री ए राठौड़ ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन सहित अन्य संबंधित विभागों के लिए तय कार्यों की समीक्षा कर बेहतर तैयारियां करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रशासन विभाग के उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने संबंधित विभागों के लिए तय जिम्मेदारियों की बिन्दुवार जानकारी देते हुए अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने कहा कि समारोह से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी हैं और आपसी सामंजस्य के साथ तय समय पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से पूरी कर दी जाएगी।
बैठक में जयपुर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक (आरएसी) लता मनोज कुमार, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण) हरेन्द्र कुमार महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरूण जोशी सहित अन्य विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित थे।
शिक्षा : अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जयपुर Abhayindia.com शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में मंगलवार को शिक्षा विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र व समग्र शिक्षा की गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में गोयल ने विभाग की प्रशासकीय सरंचना तथा विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली एवं विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वन के लिए सुझाव दिए। गोयल ने शिक्षा विभाग में विभिन्न नियुक्तियों व रिक्तियों का जायजा लिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे ‘आओ घर में सीखें’ अभियान एवं स्माइल प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया।
गोयल ने मिड डे मील, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बालिका शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के दौरान विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, वी.श्रवण कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर : महिला समाधान समिति गठित, अधिकारिता विभाग की पहल
बीकानेर Abhayindia.com महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उपखंड कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभाग की ओर से प्रस्तवित ‘कन्या





