Thursday, May 16, 2024
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में मंगलवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें...

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार को इन केन्द्रों पर होगा टीकाकरण, देखें सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्रों में 28 केन्द्रों पर टीकाकरण किय जाएगा।

शहर में ऑन लाइन बुकिंग के जरिए टीकाकरण किया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 18+45 प्लस और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए टीके लगाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में वैक्सीशनेशन ऑन व्हील्स से भी टीकाकारण होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में 28 केन्द्रों पर…

सोमवार को 111 केन्द्रों पर 22 हजार581 टीके लगाए गए। इसमें 14 हजार 666 पहली डोज व 7, 915 दूसरी डोज लगाई गई।

 

बीकानेर : सोमवार को शिव मंदिरों में हुए पूजन, काशीविश्वनाथ का हुआ दही से अभिषेक

बीकानेर Abhayindia.com सावन माह में भगवान शंकर के पूजन का खास महत्व है। माह का दूसरा सोमवार होने से शिवालयों में दर्शनार्थियों और आस्थावान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भगवान शिव के दुग्ध,घी,शहद, दही व जलाभिषेक हुए। काशीविश्वनाथ महादेव में विश्व कल्याण और कोरोना महामारी से विश्व की रक्षा के लिए कानू मंडल की ओर से 51 किलो दही का अभिषेक किया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा के सन्निध्य में हुए पूजन किया गया। इसमें लक्ष्मीकांत छंगाणी,अशोक पुरोहित बृजरतन पुरोहित, इंदू जोशी, केके छंगाणी, किसन स्वामी, सागरसा आदि ने भागीदारी निभाई।

डॉ.कल्ला ने रंगोलाई में किया रुद्राभिषेक…

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने रंगोलाई महादेव मंदिर में किया।उन्होंने गणेश पूजन, पार्वती पूजन, नंदीश्वर पूजन के साथ पंचामृत से रूद्राभिषेक भी किया। उन्होंने भगवान शिव के रुद्रास्त्रधाय के वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रियतम महीना है, इस मास में भगवान शिव का जाप करने मात्र से मनुष्य के संकट दूर होते हैं। रुद्राभिषेक के अंत में डॉ. कल्ला द्वारा पुष्पमालओं के साथ भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान शिव की आरती के तत्पश्चात क्षमायाचना की गई। इस दौरान त्रिलोकी नारायण कल्ला, बिट्टठल, अश्विनी कल्ला, पंडित अशोक व्यास आदि मौजूद रहे।

बीकानेर : जिला अस्पताल में आपतकालीन कक्ष का हुआ लोकार्पण, देखें वीडियो

बीकानेर Abhayindia.com जिला अस्पताल में आपतकालीन कक्ष(आउटडोर भवन) का निर्माण कराया गया है। अस्पताल में आने वाले मरीजों और चिकित्सकों को सहुलियत मिलेगी। कक्ष का नवनिर्माण कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माशुक अली ने अपनी धर्मपत्नी की स्मृति में कराया है।

Preview YouTube video कांग्रेस नेता माशूक अली ने पत्नी की स्मृति में सैटेलाइट अस्पताल में आउटडोर का करवाया निर्माण

सोमवार को इस कक्ष का लोकार्पण ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मुकेश आर्य, सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी, माशुक अली सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेर Abhayindia.com  राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारी मैदान में सदबुद्धि यज्ञ किया गया। कर्मचारी नेताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

Preview YouTube video बीकानेर में कर्मचारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ

प्रान्तीय सदस्य कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में हुए सदबुद्धि यज्ञ में कर्मचारियों ने आहुतियां दी। इसके बाद मुख्य मंत्री के नाम सात सूत्री मांग का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। प्रांतीय सदस्य कमल नारायण आचार्य और समिति के संयोजक गिरजाशंकर आचार्य ने रोष जताते हुए कहा कि लंबे समय से ग्रेड बढ़ाने की मांग उठाते आ रहे हैं, इसके बाद भी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। इसको लेकर समिति की ओर से अलग-अलग चरणों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

Preview YouTube video बीकानेर में कर्मचारियों ने किया सदबुद्धि यज्ञ, सरकार को दी चेतावनी…

सोमवार को हुए सदबुद्धि यज्ञ में मनीष विधानी, प्रधुमन सिंह, भारत भूषण वर्मा, शिव छंगाणी, जितेन्द्र गहलोत,रसपाल सिंह मोटा, शशिकान्त त्रिपाठी, जितेन्द्र पारीक, प्रवीण गहलोत, शिव माली, राजेन्द्र शर्मा ने भागीदारी निभाई।

बीकानेर : अधीक्षण अभियंता के निलम्बन पर रोष, बिजली इंजीनियर बोले निलम्बन रद्द करें, देखे वीडियो

बीकानेरAbhayindia.com विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल को निलम्बित किए जाने के बाद बिजली अभियंताओं में रोष है। सोमवार को बिजली इंजीनियर्स एसोसिशन ऑफ जोधपुर डिस्कॉम(बेजोड) ने विद्युत निगम के विश्राम गृह में विरोध प्रदर्शन किया।

Preview YouTube video बीकानेर में अधीक्षण अभियंता के निलंबन के विरोध में इंजीनियर्स एकजुट

निलम्बन की इस कार्रवाई को अनुचित बताया। साथ इस आदेश को रद्द करने की मांग उठाई। अभियंताओं ने एकजुट होकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात कर इस निलम्बन आदेश को निरस्त करने की बात कही।

साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी अविनाश सिंघवी को एक ज्ञापन भी भेजा है। इसके जरिए अवगत कराया गया है कि प्रशसनिक दबाव में आकर यह एकतरफा कार्रवाई की गई है, यह दमनात्मक है, इससे अभियंता में आक्रोश है। संगठन इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता है। अभियंताओं ने चेतावनी दी है कि जल्द ही इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो संगठन को मजबूरन कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।

बीकानेर : इन क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली रहेगी बंद…

बीकानेरAbhayindia.com विद्युत उपकरणों के रखरखाव के चलते मंगलवार को सुबह 8 से 10:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान मेघवालों का मोहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार, आचार्य तुलसी समाधी के पीछे, विश्वकर्मा कॉलोनी, वसुंधरा नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

बीकानेर : लखोटिया चौक में गिरा जर्जर मकान, कोई हताहत नहीं, देखे वीडियो

बीकानेर Abhayindia.com शहर के भीतरी परकोटा क्षेत्र में लखोटिया से मोहता चौक की तरफ जाने वाले रास्ते में सोमवार को सुबह एक मकान गिर गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ।

Preview YouTube video बीकानेर में मोहता चौक से लखोटिया चौक के बीच स्थित मकान गिरा

अचानक मकान गिरने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मकान मूलचंद प्रजापत का है, काफी जर्जर था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान में फिलहाल कोई नहीं था, पहले ही खाली कर लिया था। इस कारण कोई हादसा नहीं हुआ।

गौरतलब है कि भीतरी परकोटा क्षेत्र में जर्जर मकानों की भरमार है। बारिश के मौसम में खतरा बना रहता है।

बीकानेर : अब एप में रहेगा पौधों का रिकार्ड, घर-घर औषधि योजना की समीक्षा

बीकानेरAbhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘घर घर औषधि’ योजना के तहत पौधों के समयबद्ध वितरण एवं रिकॉर्ड संधारण के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान है। इसके क्रियान्वयन में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में मोबाइल एप बनाया गया है, जिसमें पौधों के वितरण से संबंधित समूचा रिकॉर्ड संधारित किया जाएगा। पौधों के वितरण के समय प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, पता और आईडी की एंट्री की जाएगी और पौधे प्राप्त करने वाले को प्राप्ति का एसएमएस प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संबंधित कार्मिकों को इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।

16 लाख पौधों का होगा वितरण…

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए एवं कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त और संबंधित अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी इसके प्रभारी होंगे। सभी अधिकारियों को वन विभाग से समन्वय रखने को कहा। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले चरण में शहरी क्षेत्र में पांच और ग्रामीण क्षेत्र में 11 लाख सहित कुल 16 लाख पौधों का वितरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने कहा कि चिन्हित क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पौधों का वितरण हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि पौधों के वितरण के लिए पखवाड़े के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक पखवाड़े के पहले सप्ताह पौधों का वितरण एवं दूसरे सप्ताह अगले पखवाड़े की तैयारी की जाए। पौधों के साथ एक पैम्फलेट का वितरण भी किया जाए, जिसमें इन पौधों को लगाने और देखभाल करने की विधि की जानकारी के साथ पौधों के औषधीय महत्व के बारे में भी बताया जाए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, उप वन संरक्षक रंगास्वामी एस., वीरेन्द्र सिंह जोरा, सुरेश आबूसरिया आदि मौजूद रहे।

बीकानेर Abhayindia.com लालगढ़ क्षेत्र में गुरुद्वारा रोड पर दो रेलवे अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। ताकि लोगों को एक से दूसरी तरफ जाने में पटरियां पार नहीं करनी पड़े। चार करोड़ की लागत से बनने वाले दो आरयूबी निर्माण कार्य के लिए सोमवार को काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने शिलान्यास किया। इनका निर्माण कार्य छह माह में पूरा हो जाएगा। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से की गई घोषणाओं की अनुपालना में गुरुद्वारा के पास एवं कुचीलपुरा कब्रिस्तान के सामने चौखूंटी सड़क पर नए आरयूबी बनाए जाएंगे।

प्रत्येक पर दो-दो करोड़ रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि इन आरयूबी के बनने से मोहल्ला पजाबगिरान, सुभाषपुरा, रानीसर बास, एमएस कॉलेज के आर पास के क्षेत्र, मुक्ता प्रसाद, सर्वोदय बस्ती और रामपुरा क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ इनका निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

भवन में लिए दस लाख…

ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान वार्ड 55 के सामुदायिक भवन के लिए विधायक कोष से दस लाख रुपए स्वीकृत किए एवं कृपाल भैरव मंदिर में ट्यूबवैल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीकानेर को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए वे सतत प्रयासरत हैं। गोगागेट से उदयरामसर सर्किल और उरमूल सर्किल से करमीसर फांटा तक की सड़क को सिक्स लेन का करवाया जा रहा है। नगर विकास न्यास की ओर से सर्वोदय बस्ती और पूगल रोड सब्जी मंडी सड़क के चौड़ाईकरण की योजना है। मुख्यमंत्री की ओर से शहरी क्षेत्र में सड़कों से जुड़े कार्यों के लिए 7.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह कार्य प्रगति पर है। आमजन की मांग के अनुसार नए ट्यूबवेल स्वीकृत किए जा रहा हैं।

डॉ. कल्ला ने कहा कि नगर निगम एवं यूआईटी की ओर से शहरी क्षेत्र के सभी श्मसान एवं कब्रिस्तान की चार दीवारी बनवाने का कार्य किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने गेबना पीर रोड पर बनने वाले 132 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया था। इसके बनने के बाद शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी।

600 करोड़ की पेयजल योजना…
इसी प्रकार शहर और आसपास के क्षेत्रों की वर्ष 2052 तक की आवश्यकता को देखते हुए लगभग 600 करोड़ रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। इसके तहत दो रिजर्व वायर, दो फिल्टर प्लांट, लगभग 600 किलोमीटर पाइपलाइन कार्य तथा पानी की 18 टंकियां बनाई जाएंगी।

आवाजाही होगी सुलभ…

नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद ने कहा कि दो आरयूबी बनने से आमजन की आवाजाही सुलभ होगी, यातायात दवाब कम होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर ने आरयूबी और विभाग द्वारा करवाए जाने वाले अन्य कार्यों की जानकारी दी।

यह रहे मौजूद…

इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता डी. पी. सोनी, अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, पार्षद जावेद पडि़हार, महेन्द्र कल्ला, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, मनोज जनागल, सत्तार खान, शहजाद खां, श्याम सुंदर पारीक, ताराचंद चौधरी, अब्दुल पडि़हार, शब्बीर पंवार, हाजी गफ्फूर खान, मौला बख्श, गनी खां, डॉ. मिर्जा हैदर बैग सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रेलवे : मेगा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण बदले मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन…

बीकानेर Abhayindia.com पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल पर मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण बीकानेर मंडल की कई ट्रेनें प्रभावित होगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार संख्या 05633, बीकानेर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 04 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त एवं 25 अगस्त को परिवर्तित मार्ग वाया सालमारी होकर संचालित होगी।

कोरोना : बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट रही शून्य…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना बेदम हो रहा है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार सोमवार को सुबह की रिपोर्ट में एक भी नया मरीज नहीं आया है। लेकिन इसके बाद भी दिशा-निर्देशों में किसी तरह की कोताही नहीं बरते।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular