







बीकानेरAbhayindia.com कोरोना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 प्लस, 45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शनिवार को केवल यूपीएचसी न. 1 (अणचा बाई अस्पताल) पर ही ऑनलाइन बुकिंग से टीकाकरण होगा। इसके लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगें।
वहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलाव मिलिट्री हॉस्पिटल में वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पांच केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए टीकाकरण किया जाएगा।
|



