Monday, May 20, 2024
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में रविवार को इन इलाकों से आए तीन...

कोरोना : बीकानेर में रविवार को इन इलाकों से आए तीन मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिर रहा है। लेकिन अभी भी सावधानी बरती जानी जरूरी है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार रविवार को 1265 सेम्पल हुए इसमें से तीन नए मरीज सामने आए हैं। इसमें एक सार्दुल कॉलोनी, एक डूंगरगढ़ और नापासर से नए मरीज सामने आए हैं।

18 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1265
पॉजिटिव- 03
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 17
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 17
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00

बीकानेर : पोस्ट कोविड रोगियों की जांच कर समय पर करें टीबी की पहचान, एसटीएफ की बैठक में हुई चर्चा

बीकानेर Abhayindia.com बीते डेढ़ साल में कोविड प्रभाव के मद्देनजर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग की ओर से पोस्ट कोविड रोगियों में टीबी की आशंकाओं को समय पर पहचानने के लिए एएफबी और टीआरयूएनएटी के लिए थूक की जांच करने की सलाह दी गई है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के प्रोफेसर और एचओडी व राजस्थान एसटीएफ के अध्यक्ष डा गुंजन सोनी ने बताया कि कोविड उपचार में स्टेरॉयड की उच्च खुराक का उपयोग, एचओ बुखार, खांसी, वजन कम होना आदि के कारण रेडियोलॉजिकल घाव जैसे लक्षण टीबी का सूचक है। इसके लिए थूक की जांच की जानी चाहिए।

डॉ.सोनी ने बताया कि जूम बैठक के माध्यम से एमडी एनएचएम और एसटीओ के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई और मेडिकल कॉलेज के सभी एचओडी, नोडल अधिकारी और डीटीओ को इस मामले में अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने की सलाह दी गई है।

कोलकाता : माहेश्वरी संगीतालय में बही स्वर सरिता, गायिका गीता बिन्नाणी ने बांधा समां

कोलकाता Abhayindia.com माहेश्वरी संगीतालय में शनिवार को संगीत संध्या आयोजित की गई। कोरोना से संबंधित सरकारी निर्देशों की पालन में हुए कार्यक्रम में समाज की गायिका गीता बिन्नानी ने शास्त्रीय गायन की ऐसी तान छेड़ी की श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। स्वर-ताल की जुगलबंदी में गीता बिन्नाणी ने अपनी गायन शैली से बनारास घराने की छाप छोड़ी। कलाकार ने अलग-अलग रागों में निबद्ध छोटे-बड़े ख्याल, तराने की सुर लहरियों से समां बांध दिया।

संगीतालय के उप सभापति गिरीराज लोहिया,संगीत प्रेमी बंसत मोहता, विजय खेतान, पुरुषोत्तम मूंधड़ा, सुशील बागड़ी, विजय ओझा, अनिल डीडवानिया, केशव भट्टड़, श्रवण अग्रवाल, विकास राठी, हरि मीमानी, चंद्र प्रकाश सोनी सहित संगीत रसिकों ने कालकार की हौंसलाफजाई की। वहीं तबला संगत राजू तिवारी ने की। मंत्री महेश दम्मानी ने आभार जताया। संचालन संगीतालय के चंद्र दम्मानी ने किया।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

कोलकाता : ताकि संक्रमण से बचाया जा सके, श्री बड़ाबाजार लोहा पट्टी सेवा समिति ने लगाया टीकाकरण शिविर

कोलकाता Abhayindia.com श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति ने बेलियाघाटा स्थित अपोलो क्लीनिक में निशुल्क टीकाकरण् शिविर लगाया गया। इसमें 354 लोगों वैक्सीनेशन हुआ। समिति के विशिष्ट सहयोगी गौरीशंकर बेरीवाल के सौजन्य से लगाए गए शिविर में आए सभी लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई। संस्था के अध्यक्ष विमल टिबड़ेवाल व सचिव श्रीनारायण सादानी ने बताया कि हर व्यक्ति तक वैक्सीनेशन पहुंचाने के उद्देश्य के साथ ही अब तक कुल चार चरणों में 1209 लोगों का वैक्सीनेशन कराया है। दिनेश कुमार बिहानी ने कहा एकमात्र उद्देश्य यही है कि हम कोरोना से लड़ाई में एक सहयोगी बनकर खड़े रहे। अगर सभी लोगों का साथ और सहयोग मिलता रहा तो जल्दी ही पांचवां वैक्सीनेशन शिविर भी आयोजित किया जाएगा।

इसमें दिनेश कालानी, मुकेश जिंदल, दाऊ मूंधड़ा, सुरेंद्र बेरीवाल, आशु बेरीवाल,गोविंद रांधड़ ,विकास नेवटिया, सुरेश झुनझुनवाला,विजय दारूका,राजेश गुप्ता,विमल छाजेड़,सुशील अग्रवाल,नवनीत सादानी, तन्मय पोद्दार, अजय गुप्ता,हेमंत छोटारिया सहित सदस्यों ने भागीदारी निभाई।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

बीकानेर : तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष रांका ने ली शपथ, कर्तत्व पुस्तक का हुआ विमोचन

बीकानेर Abhayindia.com तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष ममता रांका ने अपनी नई टीम के साथ रविवार को शांति निकेतन में परामर्शिका पुष्पा सेठिया से साध्वी पावनप्रभा के सान्निध्य में शपथ ग्रहण की। इस मौके पर ममता रांका ने कहा कि हमें नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य करने हैं। जप-तप व धर्म के साथ-साथ सेवा कार्यों में अग्रणी रहना होगा। इस मौके पर कतृत्व पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. पीसी तातेड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, जतनलाल दुगड़, विजेंद्र छाजेड़, पवन छाजेड़, मिलाप चौपड़ा, दीपक आंचलिया, धर्मेंद्र डाकलिया, शकुंतला तातेड़, संजू लालानी, मंजू आंचलिया, मीनाक्षी आंचलिया, बिंदु छाजेड़, अंजू लालवानी, सुनीता पुगलिया, संतोष बोथरा, अनुपम सेठिया मौजूद रही। संचालन शारदा डागा ने किया।

बीकानेर : सतर्कता समिति की बैठक स्थगित, अब 26 को होगी

बीकानेर Abhayindia.comजिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की सोमवार को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) एवं सतर्कता समिति सचिव सविना विश्नोई ने यह जानकारी दी।

प्रदेश : जैविक उत्पादों की खरीद-बिक्री के लिए अब ‘राज किसान जैविक’ एप विकसित

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में अब जैविक उत्पादों की खरीद-बिक्री घर बैठे आसानी से ऑनलाइन की जा सकेगी। इसके लिए कृषि विभाग ने ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप विकसित किया है। कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि लोगों के शुद्ध खाने को लेकर ज्यादा सजग होने से बाजार में जैविक उत्पादों की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। साथ ही किसानों का रूझान भी ऐसे उत्पाद पैदा करने की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था में 90 जैविक उत्पादक समूह पंजीकृत हैं जिनसे करीब 20 हजार से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। यह किसान जैविक अनाज, जैविक सब्जी, जैविक मसाले तथा जैविक फलों का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन इन्हें अपनी उपज बेचने के लिए खरीददार ढूंढने में कठिनाई आती है। इससे निजात दिलाने के लिए किसान तथा उपभोक्ता को ऑनलाइन मंच उपलब्ध करवाने के लिए ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप विकसित किया गया है।

पंजीकरण करवाना होगा…

कटारिया के अनुसार इस एप पर पंजीकरण कराकर उत्पादक और व्यापारी-उपभोक्ता आपस में बातचीत कर उपज की बिक्री और खरीद कर सकते हैं। किसान गूगल प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं और एप पर पंजीकृत खरीददारों से मोलभाव कर अपने उत्पाद बेच सकते हैं। इसमें व्यक्तिगत और समूह के रूप में प्रमाणित दोनों ही प्रकार के किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस एप पर अब तक 160 किसानों और 29 खरीददारों का पंजीकरण हो चुका है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने और खरीद-बिक्री आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बीते दिनों जयपुर में दुर्गापुरा स्थित कृषि प्रबंधन संस्थान से जैविक उत्पाद बिक्री प्रोत्साहन स्थल की शुरूआत की गई थी।

ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत के अनुसार किसान गूगल प्ले स्टोर से ‘राज किसान जैविक’ मोबाइल एप डाउनलोड कर विक्रेता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ‘विक्रेता पंजीकरणÓ बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एकल या समूह में खेती करने वाले कृषक की ओर से अपनी श्रेणी का चयन कर आधार नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी सत्यापित करना होगा। इसके बाद किसान एवं पिता का नाम, गांव आदि सभी विवरण अपने आप दर्ज हो जाएगा।

बीकानेर : पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधरोपण…

बीकानेर Abhayindia.com अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अर्हम् इंग्लिश अकादमी प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष भंवर लाल गोलछा ने कहा कि पौधे ही हमारा प्राण है हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए । संस्था सचिव एवं अणुवृत समिति के परामर्शक सुरेंद्र कुमार डागा के अनुसार हर व्यक्ति को प्रत्येक अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। ताकि हम शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।

भंवर लाल गोलछा ने कहा कि अणुवृत का अर्थ ही छोटे-छोटे नियमों का पालन करना है। कार्यक्रम में समिति के बाबूलाल महात्मा, धर्मेंद्र बागवान, प्रेम कांकरिया ने विचार रखें। संचालन छात्र विशाल डागा ने किया।

बीकानेर Abhayindia.com पब्लिक पार्क में पर्यटकों के लिए बनाए गए लिली पौंड में रविवार को हजारों की तादाद में मृत मछलियां मिली है। लिली पौंड के पानी में मछलियां मरने के कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई। इससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी। हलांकि मछलियों के मरने का कारण अभी पता नहीं चला है।

मृत मछलियों को लिली पौंड से निकालकर दूसरी ओर ले जाते हुए।

नगर विकास न्यास ने लिली पौंड को ठेके पर संचालित करने के लिए दे रखा है। वर्तमान में लिली पौंड परिसर में मरम्मत का कार्य भी चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular