







बीकानेर abhayindia.com कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या रोजाना सैकड़ों में आने लगी है। जिले में आज कुल 799 मरीज रिपोर्ट हुए है।
आज सुबह की पहली रिपोर्ट में मरीजों का आंकड़ा 500 पहुँच गया था। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ.बीएल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार सुबह की पहली रिपोर्ट में 518 नए मरीज सामने आए हैं। अभी आई दूसरी रिपोर्ट में 281 मरीज रिपोर्ट हुए है। कुल 2644 सैम्पलों की जांच में ये मरीज सामने आये है वही 840 मरीज आज रिकवर भी हुए है।
आज इन क्षेत्रों से सामने आये मरीज….



