Saturday, April 20, 2024
Hometrendingकोरोना : मंगलवार को जिले में होगा बम्फर टीकाकरण , इन केन्द्रों...

कोरोना : मंगलवार को जिले में होगा बम्फर टीकाकरण , इन केन्द्रों पर लगेंगे टीके, देखें सूची…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को जिले में बम्पर टीकाकरण किया जाएगा।

on line 30 ag

आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 26 केन्द्रों पर ऑन लाइन रजिस्टे्रशन के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए दोनों तरह से ऑन स्पॉट, ऑन लाइन होगी बुकिंग,वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स भी रहेगा।

गांवों में 180 केन्द्र…

180 2

180 3

 

 

ग्रामीण क्षेत्र में 180 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए ऑन स्पॉट ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसमें 18+45और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए साझा सत्र होंगे।

180 1

वर्कप्लेस पर होगा…

workk in 30

शिक्षा : पुरानी पेंशन की मांग को लेकर समायोजित शिक्षा कर्मियों ने मंत्रियों को बांधे रक्षा सूत्र

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जयपुर संभाग संयोजक ईश्वर सिंह शेखावत के नेतृत्व में शिक्षा कार्मिकों ने जनप्रतिनिधयों के रक्षा सूत्र बांधकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से मिला।

इसमें महिला सदस्यों ने तीनों मंत्रियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर समायोजित शिक्षा कर्मियों की पुरानी पेंशन के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को राज्य सरकार से लागू करवाने में सहायता की मांग की। ताकि सभी समायोजित शिक्षा कर्मियों की सेवानिवृत्ति उपरांत वे वृद्धावस्था में अपना जीवन सुचारु रुप से चला सके इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने उक्त प्रार्थना के संबंध में प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रदीप प्रकाश शर्मा, महामंत्री जयपुर, डॉ.प्रशांत सिंह नरूका जिला प्रवक्ता जयपुर, डॉक्टर शिव शरण त्रिपाठी, कृपाशंकर मनु, डॉ.सविता किशोर, डॉ मंजू लता शर्मा, शैलेश पारीक, भूपेंद्र शर्मा, रामचंद्र तंवर, मनोज कुमार शर्मा,इंदिरा मंगल डॉ.संगीता रौतेला, डॉ.सुनीला जैन आदि सदस्य मौजूद रहे।

बीकानेर : नहर में डूबे युवक का आज मिला शव, महाजन की घटना…

बीकानेर Abhayindia.com महाजन थाना क्षेत्र में रविवारा रात को नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव आज सुबह मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। महाजन थाना प्रभारी रमेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार कंवरसेन नहर में मनोहरिया गांव निवासी कैलाश (२२) रविवार को पैर फिसलने से कंवरसेन नहर में गिर गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। कैलाश के परिजनों ने मोखमपुरा रोही में खेत बुआई के लिए ले रखा है। पुलिस का मानना है कि संभवत वह पानी भरने के लिए गया होगा, इस दौरान उसका पैर फिसल गया। पानी गहरा और गार होने के कारण वह डूब गया, लेकिन उसका शव जल्दी से ऊपर नहीं आया। सोमवार को दूसरे दिन कैलाश का शव नहर में ऊपर तैरता नजर आया। पुलिस ने उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता हरचंद शर्मा ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है।

बीकानेर Abhayindia.com जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मौका पाते ही चोर घरों बेखौफ होकर सेंधमारी कर रहे हैं। जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले दर्ज हुए है। गंगाशहर थाना क्षेत्र में ललवाणी मोहल्ला निवासी संतोष करणानी ने थाने में रिपोर्ट दी है कि वो अहमदाबाद गए थे, पीछे से उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घरों में प्रवेश किया और जेवरात चुराकर ले गए। घटना 27 अगस्त रात की बताई जा रही है। परिवादी ने कल रात को मामला दर्ज कराया है।

दूसरा मामला नाल थाना क्षेत्र का है। इसमें गेमनापीर रोड पर स्थित धीरज विहार कॉलोनी जेठाराम सुथार की पत्नी छोटी देवी ने नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात वो 11 बजे सो गए थे, लेकिन जब सुबह 5 बजे उठे तो देखा कि कोई अज्ञात उनकी संदूक में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 2500 रुपए नकद चुराकर ले गया। घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बीकानेर : युवती ने लगाई फांसी, रिड़मलसर की घटना…

बीकानेर Abhayindia.com व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के रिड़मलसर में रहने वाली एक २२ वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतका के भाई ने इस संबंध में थाने में मर्ग दर्ज कराई है। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार रिड़मलसर निवासी डिम्पल अग्रवाल(22) आज सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। बाद में मृतका के भाई शिवरतन अग्रवाल ने थाने में मर्ग दर्ज कराई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular