Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर : समय पर हो गैर संचारी रोग की पहचान, सीएमएचओ ने...

बीकानेर : समय पर हो गैर संचारी रोग की पहचान, सीएमएचओ ने जिम्मेवारी की निर्धारित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

रोग fccccccccccc

बीकानेर Abhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से गैर संचारी रोग कार्यक्रम(एनसीडी)चलाया जा रहा है। इसके तहत 30 वर्ष एवं ऊपर के हर व्यक्ति की ब्लड प्रेशर, शुगर और 3 प्रकार के कॉमन कैंसर यथा मुंह का कैंसर, महिलाओं के स्तन कैंसर एवं महिलाओं के गर्भाशय के मुहाने का कैंसर का सर्वे, जांच और उपचार किया जाता है। इसी क्रम में भारत सरकार, आईसीएमआर, और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त तत्वावधान में इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम चलाया गया है जिसके तहत जिले में हाईपरटेंशन की बढ़ती हुई प्रिविलेंस को देखते हुए रोगियों की समय पर पहचान, फॉलोअप और राजकीय प्रोटोकॉल के मुताबिक उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।

इस संदर्भ में जिला एनसीडी प्रकोष्ठ और विश्व स्वास्थ्य संगठन के संयुक्त प्रयास से जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थाओ पर कार्यरत और नॉमिनेटेड चिकित्सा अधिकारियों, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं सीएचओ आदि को प्रशिक्षण दिया गया। खण्ड एवं जिला स्तर पर सप्ताह भर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर, अकाउंटेंट आदि ने भी भाग लिया।

ऐप से होगा फॉलोअप…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट ट्रैनर डॉ.पीयूष गुप्ता एवं जिला एनसीडी समन्वयक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हाईपरटेंशन के मरीजों का फॉलोअप सिम्पल ऐप के माध्यम से किया जाएगा ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा संस्थान बुलाकर जांच एवं निर्बाध रूप से समुचित दवा का लाभ दिया जा सके। साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संस्थाओं पर रजिस्टर संधारण, दवा की उपलब्धता और फॉलोअप की मॉनिटरिंग के लिए आईसीएमआर की तरफ से संजय कुमार को स्वास्थ्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।

सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर ने बताया कि निदेशालय जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार कोरोना काल मे प्रारम्भ से ही एनसीडी और हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्तियों को सर्वे, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन आदि में प्राथमिकता से लिया गया है एवं अभी भी तीसरी लहर को देखते हुए डोर टू डोर सर्वे में भी संक्रामक रोग की स्क्रीनिंग के साथ असंक्रामक रोग के सर्वे और जांच को भी विशेष महत्व देना है। इस के लिए सभी सम्बंधित चिकित्सा अधिकारियों और कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की गई है।

कोरोना : बीकानेर में रविवार को रही राहत, शून्य रही रिपोर्ट…

बीकानेर Abhayindia.com जिले में कोरोना रेंग रहा है। रविवार को राहत रही, सुबह और शाम की रिपोर्ट में एक भी नया मरीज सामने नहीं आया। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार रविवार को 1584 सेम्पल हुए थे, इसमें रिपोर्ट शून्य रही। इसके बाद भी सावधानी जरूरी है। वर्तमान में 16 एक्टिव केस है।

25 जुलाई की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1584
पॉजिटिव- 00
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 16
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 16
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-००

बीकानेर : तालाब पर नहाने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत, दासुड़ी गांव की घटना

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत क्षेत्र के दासुड़ी गांव में रविवार को तालाब में नहाते समय डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। दो अन्य लड़कियों को ग्रामीणों ने बचा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कोलायत पुलिस थाने हैड कांस्टेबिल दौलतराम के अनुसार श्रीकोलायत से करीब 50 किलोमीटर दूर दासुड़ी गांव के पास में ही तलाब है, जिसमें बारिश का पानी भर गया है।

रविवार को दासुड़ी गांव निवासी ज्योति कंवर और छैलू कंवर अपनी दो सहेलियों और परिवार के सदस्यों के साथ नहाने चली गई थी। इस दौरान ज्योति और छैलू का पैर फिसल गया। दोनों तालाब गहरे पानी में चली गईं, डूबने लगी तो चिल्लाई। इस पर साथ में नहा रही अन्य लड़कियां बचाने के लिए आगे बढ़ी मगर पानी गहरा होने के कारण वो भी डूबने लगी, तो समीप के ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर दो लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन ज्योति व छैलू कंवर को नहीं बचा सके। मरने वाली लड़कियां एक 16 और दूसरी 18 साल की थी। ग्रामीणों दोनों को बाहर निकाला और उन्हें समीप के अस्पताल भी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में दोनों के शव श्रीकोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर अभी  पोस्टमार्टम चल रहा है।

कांग्रेस : अब हाई कमान तय करेगा फेरबदल, प्रदेश प्रभारी दो दिन तक सभी विधायकों से व्यक्तिगत करेंगे चर्चा

जयपुरAbhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में गहलोत-पायलट खेमे में चल रही खींचतान का निपटारा करने और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी रविवार को जयुपर में रहे। इस दौरान सत्ता और संगठन में प्रस्तावित फेरबदल को लेकर अहम चर्चा हुई है। लेकिन इसके लिए अब पार्टी हाई कमान ही अंतिम निर्णय करेंगे। पार्टी के उच्च नेताओं ने यह फैसला हाई कमान पर ही छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन दो दिन 28 व 29 जुलाई को सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो विधायकों से राय जानने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

जयपुर में ही रहेंगे विधायक…

कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को प्रदेश प्रभारी ने दो दिन जयपुर में रहने के लिए ही कहा है। अजय मानक इस दौरन सभी विधायकों से सरकार और संगठन को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। सभी से रायशुमारी करेंगे। विधायकों से निकलकर आने वाली बात को हाईकमान तक पहुंचाएंगे। संभवत इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

प्रभारी बोले ‘सब एक मत…

जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा आपस में कोई विरोधाभास नहीं है, सब लोग एक मत हैं। माकन ने कहा कि दो दिन 28-29 जुलाई को वे फिर से आएंगे और कांग्रेस विधायकों से एक-एक करके बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कोई भी विरोध नहीं है। निर्णय हो चुका है। पार्टी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व पर विश्वास जताया है।
जो हाईकमान तय करेगा वो निर्णय मान्य होगा। अजय माकन ने कहा कि हम मंत्रिमंडल विस्तार, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों सहित सभी पर चर्चा कर रहे हैं।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में भी मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्तियों का फैसला हाईकमान पर छोडऩे पर सहमति जताई। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक करने के बाद दिल्ली के निकल गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular