Saturday, May 4, 2024
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में आया एक मरीज...

कोरोना : बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में आया एक मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com  जिले में कोरोना अभी दुबका हुआ है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार शनिवार सुबह की रिपोर्ट में बीएसएफ क्षेत्र से एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हलांकि फिलहाल कोरोना मरीजों का आंकड़ा निचले पायदान पर है, लेकिन सावधानी रखनी अभी भी जरूरी है। खासकर मास्क पहनने को लेकर लापरवाही नहीं बरते।

बीकानेर : पाक हिन्दू विस्थापितों की समस्या हल के लिए कार्य योजना बनाएं…

बीकानेरAbhayindia.com संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने वीडियों कॉन्फेंस के माध्यम से संभाग के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ पाक हिन्दू विस्थापितों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।संभागीय आयुक्त कार्यालय से शुक्रवार को मेहरा ने जिला कलक्टर बीकानेर नमित मेहता, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर एवं पुलिस अधिकारियों से पाक हिन्दू विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं को जाना और समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पाक हिन्दू विस्थापितों को नागरिता, उनके पुर्नवास, भूमि आवंटन आदि के मामलों के निस्तारण की कार्य योजना बनाकर आगामी 15 दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पाक हिन्दू विस्थापितों के आवेदनकर्ताओं को नागरिकता दिलाने, नागरिकता प्रदान करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल और हिन्दु सिंह सोढ़ा ने पाक हिन्दू विस्थापितों को नागरिता देने के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर, उनकी समस्याओं का समाधान करने की आवश्यकता जताई।
वीसी में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त उप निवेशन आयुक्त अलका बिश्नोई सहित संबंधित अधिकारी विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

बीकानेर : संसद घेराव कार्यक्रम में बीकानेर के युवाओं ने दी गिरफ्तारियां.

बीकानेर Abhayindia.com दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर शुक्रवार को संसद घेराव किया गया। इसमें कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस कार्यक्रम में बीकानेर से भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में बीकानेर से गए करीब 300 युवाओं ने भागीदारी निभाई।

युवा कांगे्रस के अरूण व्यास के अनुसार भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के आह्वान पर किसान विरोधी बिल,महंगाई, भष्ट्राचार बेरोजगारी व पेगासस प्रकरण को लेकर यह प्रदर्शन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने युवाओं के काफिले को बीच रास्ते ही रोककर गिरफ्तार किया, इस दौरान बीकानेर के करीब 70 युवाओं को अंबेडकर भवन के समीप से गिरफ्तार कर शहर से दूर छोड़ा गया। इस कारण वो प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बन सके।

लेकिन युवाओं ने विरोध प्रदर्शन को लेकर जबर्दस्त जोश दिखा। गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी,मैक्स नायक,गुलशन शर्मा,अनिरुद्ध पुरोहित,राजा पंडित, योगेश आचार्य,शशिशेखर जोशी,माइकल पंडित, मोहित भादाणी, सुरेश बॉबी, ऋषि आचार्य,आकाश तेजी,मुरली किराड़ू,अंशुमान पुरोहित, भवानी आसेरी, मोहम्मद हारून,विकास चांवरिया अमजद अली आदि शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular