Wednesday, May 8, 2024
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में सुबह की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रों...

कोरोना : बीकानेर में सुबह की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रों से आए 425 मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोरोना की चेन टूटने के नाम नहीं ले रही है। महामारी लोगों को अपने चपेट में ले रही है। मंगलवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में मरीजों का आंकड़ा चार सौ के पार निकल गया है। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप ने बताया कि आज 425 मरीज सामने आए हैं।

इन क्षेत्रों से आए…

पीबीएम परिसर, जेनएवी कॉलोनी, रीको रोड नं. सात, अम्बेडकर कॉलोनी, विवेक नगर, हिम्मतसर, सर्वोदय बस्ती, मोहता चौक, शिवबाड़ी, करमीसर, भुजिया बाजार, रानी बाजार, उदासर, मेडिकल कॉलेज, मुरलीधर व्यास नगर, मॉडर्न मार्केट, नोखा, पुरानी जेल रोड, हनुमान नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, सादुल गंज, सोनगिरी कुआं, नगर निगम क्ष्ेात्र, सुदर्शना नगर, सादुल गंज, बांद्रा बास, कोठारी अस्पतल,

सूरजपुरा कॉलोनी, बीछवाल क्ष्ेात्र, लालगढ़, मूंधड़ों का चौक, विश्वकर्मा गेट, मोहता चौक, वल्लभ गार्डन, कोलयत, लूणकनसर, करणीसर, रानी बाजार, जयपुर रोड, तिलक नगर, नत्थूसर गेट, गोपेश्वर बस्ती, रेलवे वर्कशॉप, जैन पीजी कॉलेज, खतूरिया कॉलोनी, कोकड़ी बाग, साले की होली, किराड़ू गली, पुष्करणा स्टेडियम के पास, विवेकनाथ बागेची, आचार्य चौक, गयत्री मंदिर, लखोटिया चौक, अमरसिंहपुरा, जोशीवाड़ा, नौरंगदेसर, कोडमदेसर, मावापट्टी, नोखा ब्लॉक, भीनासर, चौधरी कॉलोनी, बरसिंगसर, रोडवेज बस स्टैण्ड बेनीसर बारी बाहर, त्यागी वाटिका, ढढो की प्रोल, बगीनाडा, अक्कासर, खारी गजनेर, सुंदर विहार आदि क्षेत्रों से आए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular