Monday, April 21, 2025
Hometrendingसिर्फ सवा तीन घंटों में 60 किमी का सफर तय कर बीकानेर...

सिर्फ सवा तीन घंटों में 60 किमी का सफर तय कर बीकानेर से पूनरासर पहुंची ताम्र ध्वज यात्रा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राम भक्त हनुमान के भक्तों ने शनिवार को भक्ति का अनूठा परिचय दिया। शहर के पारीक चौक से शनिवार सुबह 8 बजे श्रीपूनरासर हनुमान मंदिर जाने के लिए ताम्र ध्वज यात्रा रवाना हुई। भक्तों ने सिर्फ सवा तीन घंटों में 60 किलोमीटर का सफर तय करके पूनरासर दरबार में प्रतिमा अर्पित की।

यात्रा से जुड़े सुनील जोशी ने बताया की सुबह 8 बजे महाआरती करने क़े पशचात लगभग 200 पुरुष-महिला भक्तों क़े सहयोग से ढोल-नगाड़ा क़े साथ डाक ताम्र ध्वजा पूनरासर पहुंची। जहां महाप्रसाद का आयोजन हुआ। यात्रा में प्रशांत पारीक, महेंद्र तिवाड़ी, पृथ्वी, पुखराज, मनोज, मूलचद, नवरतन, शिव तिवाडी, उपेंद्र श्रीमाली, कमल मारू, अशोक व्यास, निरंजन, भूदेव, जयप्रकाश, तुलसीदास, बजरंग, राहुल, आकाश, बाबूराज, रोहित, धीरज, अश्विनी, संदीप सोनी आदि का सहयोग रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular