बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में युवक-युवती के प्रेम विवाह को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले को लेकर विवाहिता ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है वहीं, हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बता कर जांच की मांग की है। साथ ही नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर गलत विवाह प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया।
इस विवाद के बीच गुनगन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किया है, जिसमें उसने पुलिस प्रशासन से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो में गुनगन ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को पिछले ढाई साल से जानते हैं। उन्होंने यह शादी अपनी मर्जी से की है।
इधर, पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लडक़ी की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि इस प्रेम विवाह को लेकर विरोध जारी रखा जाएगा। कल देर रात में हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने लडक़ी से सदर थाने में काफी देर तक समझाइश भी की लेकिन लडक़ी अपने प्रेमी के साथ जाने की बात को लेकर अड़ी रही।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर विवाह प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए है। विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि निगम में 9 दिसम्बर को आवेदन किया गया और इसी दिन विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इसमें लगाए गए दस्तावेजों की पूर्णतया जांच नहीं की गई जो संदेह के घेरे में है। जिस पर आयुक्त की ओर से कमेटी बनाकर मामले की निष्पक्ष जांच के करवाने के निर्देश दिए है।