बीकानेर Abhayindia.com नहरबंदी के चलते शहर से गांवों तक पेयजल किल्लत है। शहर मेें एक-एक दिन से पानी की आपूर्ति जा रही है।
लेकिन वो पर्याप्त नहीं है। इस कारण मजबूरन महंगे दामों पर टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। दूसरी तरफ शहर में कई क्षेत्रों में इन दिनों दूषित पानी की शिकायत भी सामने आ रही है। भीषण गर्मी के दौर में किल्लत के साथ दूषित पानी की समस्या को झेलना मुश्किल भरा है। इससे लोगाो में रोष बढ़ रहा है।
कोचरों के चौक में इन दिनों दूषित पानी आ रहा है। मोहल्ले के सुरेन्द्र कोचर के अनुसार यह पानी पीने लायक नहीं है।
धोबी तलाई में आया दूषित पानी…
इसी तरह धोबी तलाई की गली नम्बर 21 में इन दिनों दूषित पानी लोगों के घरों मेें आ रहा है। यह पीने योग्य नहीं है। पानी दूषित और बदबूदार है। मोहल्ले के रुस्तम अली के अनुसार पानी से बीमारियां फैलने की आशंका है। क्षेत्र के जाकिर पठान, अतीक पठान, अजमल, लक्की मालवन, बालू आदि ने जलदाय विभाग से पानी की जांच कराने की मांग की है।