







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर शहर में पुष्करणा कन्या छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अब निर्माणाधीन छात्रावास का कार्य प्रगति पर आ रहा है। इसी क्रम मे पुष्करणा कल्याण ट्रस्ट के सचिव रामकिशन आचार्य पूर्व जिला अध्यक्ष आज मौके पर औचक निरीक्षण करने पहुँचे।
आचार्य ने बताया कि बीकानेर शहर में बाहर से पढ़ने के लिए आने वाली पुष्करणा कन्याओं के रहने खाने की आदर्श व्यवस्थाए हो और उन्हें इधर उधर भटकना न पड़े इसी उद्देश्य से कन्या छात्रावास की नींव रखी गई थी और उसी क्रम में डॉ. बी. डी. कल्ला काबिना मंत्री राजस्थान सरकार ने छात्रावास के चारदिवारी के लिए विधायक निधि से स्वीकृती दी थी और आज मौके पर कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
आचार्य ने बताया कि कि छात्रावास निर्माण की देखरेख व गुणवत्ता के लिए एक कमेटी बनाई गई है जो इस निर्माण कार्य को देखेगी।



