Sunday, December 29, 2024
Hometrendingबीकानेर पूर्व और पश्चिम में प्रचार के लिए कांग्रेस नेताओं को मिली...

बीकानेर पूर्व और पश्चिम में प्रचार के लिए कांग्रेस नेताओं को मिली अलग-अलग जिम्‍मेदारियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 में बीकानेर शहर की दोनों विधानसभाओं में हर घर कांग्रेस का प्रचार करने के लिए जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने शहर कार्यकारिणी को अलग-अलग जिम्‍मेदारी सौंपी है। इसके लिए दोनों विधानसभाओं के चारों ब्लॉक में ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए है। साथ ही जिला कांग्रेस पदाधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर बांटकर प्रचार का जिम्मा दिया है।

संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बीकानेर पश्चिम ए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का प्रभारी अब्दुल मजीद खोखर को बनाया है। वहींं, पश्चिम विधानसभा बी ब्लॉक प्रभारी श्रीलाल व्यास को बनाया गया है। इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के ए ब्लॉक का प्रभारी टिकू भाटी को, बी ब्लॉक प्रभारी पंडित जयदेव शर्मा को बनाया गया है। चारों ही जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष है।

बीकानेर पश्चिम ए ब्लॉक के पदाधिकारी

ललित तेजस्वी
अरविंद मिढ़ा
शिवकुमार गहलोत
मनोज किराडू
जावेद पडिहार
संतोष पडिहार
ताहिर हसन कादरी
मोहमद अकरम अली
सोहन राव
अनिल सारडा

बीकानेर पश्चिम बी ब्लॉक में

हीरालाल हर्ष
मकसूद अहमद
आनंद जोशी
मनोज चौधरी
रामनाथ आचार्य
राजू देवी व्यास
देवकिशन गहलोत
पाबूराम नायक
विकास तंवर
मुमताज शेख

बीकानेर पूर्व ए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में

नंदलाल जावा
अयूब अली सोढा
डॉ. पी.के. सरीन
आजम अली
फिरोज अहमद भाटी
प्रेमरतन जोशी
अभिषेक गहलोत
शफी खान
भवानी सिंह राजपुरोहित
मुंतकाज बानो

बीकानेर पूर्व बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में

दिलीप बांठिया
मनीष पुरोहित
राहुल जादू संगत
नितिन चढ़ा
शशिकला राठौड़
यूनिस अली
करणीसिंह राजपुरोहित
गजानंद शर्मा
एडवोकेट संदीप शेखावत
रईस अली

ये सभी जिला पद्दादिकारी नियमित रूप से अपने अपने प्रभार क्षेत्र में ब्लॉक अध्यक्ष से सामंजस्य स्थापित कर प्रचार करेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र में आने वाले सभी कांग्रेस जन को साथ लेकर चलेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular