Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की होगी “घरवापसी”, भाजपा ज्‍वॉइन करेंगे

बीकानेर में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की होगी “घरवापसी”, भाजपा ज्‍वॉइन करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की लंबे अरसे बाद “घरवापसी” होने जा रही है। गहलोत 19 नवम्‍बर को भाजपा ज्‍वॉइन करेंगे। भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि गोपाल गहलोत रविवार को भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष सी. पी. जोशी की मौजूदगी में नोखा के पांचू में होने वाली आमसभा में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, संगठन प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

आपको बता दें कि गोपाल गहलोत ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत भाजपा से ही की थी। युवावस्‍था में पार्षद निर्वाचित होकर उभरे गहलोत हालांकि, विधानसभा चुनाव जीत नहीं पाए लेकिन उनकी लोकप्रियता का ग्राफ कभी कम नहीं हुआ। वर्ष 2003 में उन्‍होंने कोलायत विधानसभा सीट से दिग्‍गज नेता देवी सिंह भाटी के सामने बतौर भाजपा प्रत्‍याशी के रूप में चुनावी समर में उतर कर सभी को चौंका दिया था। खास बात यह है कि उस चुनाव में देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राजस्‍थान के प्रभारी की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे और गोपाल गहलोत बीकानेर भाजपा के जिलाध्‍यक्ष थे। इस चुनाव में हालांकि वे सफल नहीं हुए लेकिन मजबूती से चुनाव लडकर अपनी क्षमता जरूर दिखा दी।

आपको यह भी बता दें कि पिछले चुनाव (2018) में उन्‍होंने बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही सीटों से निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर ताल ठोक दी थी। हालांकि, वे चुनाव हार गए लेकिन उन्‍होंने भाजपा प्रत्‍याशियों के समीकरण बिगाडने में अहम भूमिका निभा दी। उक्‍त चुनाव के दौरान अमित शाह के बीकानेर आने पर उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगी थी। प्रयास भी किए गए लेकिन तब वे टस से मस नहीं हुए और निर्दलीय के रूप में ही चुनाव में उतर गए। मौजूदा चुनाव में गोपाल गहलोत की भाजपा में एंट्री की खबर के बाद भाजपा खेमे में उत्‍साह नजर आ रहा है। राजनीतिक विश्‍लेषकों की मानें तो गहलोत की यह एंट्री भाजपा प्रत्‍याशी के समीकरण और मजबूत करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular