








जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अगले विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। रंधावा को बीकानेर के वरिष्ठ कांग्रेस गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई) ने जब अपना बायोडेटा उन्हें दिखाया तो उन्होंने कहा कि इस बार हम फाईल, फोटो देखकर नहीं, बल्कि सर्वे में जीत की सम्भावना दर्शाने वाले कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनायेंगे। यह कहते हुए रंधावा ने सिर्फ़ बायोडेटा एप्लीकेशन निकालकर मुस्तफा को फाइल वापस लौटा दी।
रंधावा की इस बात पर मुस्तफा ने कहा कि ऐसा तो हमेशा से ही कहा जाता रहा है कि सर्वे को आधार बनायेंगे मगर होता इससे उल्टा है। अगर यह सच होता तो मुझे बहुत पहले पार्टी ने अवसर दे दिया होता ‘क्योकि मुझे आज भी फख्र है इस बात का कि मेरे पक्ष में अनुशंसाएं लिखने वाले बहुसंख्यक वर्ग के पार्टी कार्यकर्ता एवं सर्वसमाज है।
मुस्तफा ने कहा कि हकीकत यह है कि चुनाव हारे या जीते, चेहरे तो 35 सालों से लगभग वही रिपीट हुए हैं। भले ही उन्हें स्वयं के समाज द्वारा नकार दिया गया हो, लेकिन बदलाव नहीं किया गया।
मुस्तफा ने प्रेस को दिए बयान में कहा कि मैंने हमेशा की तरह रस्मअदायगी करते हुए अपनी ओर से अंतिम बार प्रभारी बीकानेर पूर्व अथवा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में से एक सीट पर पार्टी प्रत्याशी बनाने के लिए दावेदारी पेश कर दी है। मुझे विश्वास है कि इस बार पार्टी नेतृत्व द्वारा अब तक अवसर से वंचित रहे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को मौका दिया जायेगा।





