Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में सीएम गहलोत हुए अचंभित! 51 वर्ष से वीर चक्र प्राप्‍त...

बीकानेर में सीएम गहलोत हुए अचंभित! 51 वर्ष से वीर चक्र प्राप्‍त शहीद को नहीं मिला सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत अपने बीकानेर दौरे के दौरान उस समय अचंभित रह गए जब उन्‍हें बताया गया कि 51 वर्ष बाद भी वीर चक्र प्राप्‍त शहीद रफीक समेजा को उचित सम्‍मान नहीं मिला। सिन्धी सिपाही समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ समेजा ने बताया कि जनसुनवाई में प्रतिनिधि मंडल ने जब मुख्यमंत्री गहलोत को ज्ञापन सौंपा तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा 51 वर्ष बीत जाने के बाद भी शहीद को सम्मान नहीं मिला? यह कभी भी मेरे संज्ञान में बीकानेर के जन प्रतिनिधियों द्वारा लाया ही नही गया। इसके बाद उन्‍होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि मुझे क्या करना है? इस पर प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आपको चौराहे का निर्माण व स्कूल के नामकरण कराना है सके बाद उद्घाटन के लिए आना है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संभागीय आयुक्त बीकानेर ने चौराहे की स्वीकृति तो 18 नवंबर 2022 को कर दी लेकिन छह महीने से यूआईटी में है लंबित हैस्कूल के नामकरण का प्रकण जयपुर में शिक्षा ग्रुप-6 में लंबित है जो शिक्षा मंत्री के आश्वासनाधीन है।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सिन्धी सिपाही कल्याण बोर्ड बनाने के लिए भी मुख्‍यमंत्री को ज्ञापन दिया। आरपीएससी में रिक्त पदों पर किसी योग्य मुस्लिम समुदाय से मनोनीत सदस्य बनाने की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में पीर आमीन शाह, मास्टर मईनुदीन कोहरी आदि ने बीकानेर के मुस्लिम समाज की अन्य समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular