नई दिल्ली abhayindia.com देश की राजधानी दिल्ली में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हंगामा बरपा हुआ है। आज दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने की जानकारी सामने आ रही है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे हंगामें के बाद यह कदम उठाया गया है।
इसके साथ ही लाल किले के आसपास के सारे इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया है। लाल किले पर विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां से पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा : आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। आज सभी नागरिकों में एक डर है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को न लाए बल्कि युवाओं को रोजगार दे।
बीकानेर : हैड कांस्टेबलों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
Delhi: Former JNU student and activist Umar Khalid amongst protesters detained by police for protesting against #CitizenshipAct, near Red Fort. pic.twitter.com/EqH8w2QSgH
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi CM Arvind Kejriwal on being asked about protests over #CitizenshipAct: Today, law and order situation in the country is deteriorating. There is a fear among all citizens today. I appeal to the central government to not bring this law but give employment to the youth. pic.twitter.com/bxQQDCDtde
— ANI (@ANI) December 19, 2019
Delhi: Congress leader Sandeep Dikshit detained by police at Mandi House. He says, "I was not allowed to go to Red Fort (for protest), so, I came to Mandi House". #CitizenshipAct pic.twitter.com/QIiiMRXfNg
— ANI (@ANI) December 19, 2019
दिल्ली में लाल किले के नजदीक हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान योगेंद्र यादव को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद को भी गिरफ्तार किया गया है।