







चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह आयोजित
बीकानेर abhayindia.com रेलवे बाल सहायक केन्द्र की ओर से चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह आयोजित किया गया। बुधवार को सप्ताह समाप्ति पर बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई।
इसमें बच्चों ने रंगोली, मेहन्दी व बैलून प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें विजेताओं को अतिथियों ने उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ.किरण सिंह तंवर ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य इत्यादि से अवगत कराया। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल, जीआरपी थाना प्रभारी प्रभू सिंह, आरपीएफ थाने के निरीक्षक, रेलवे सीएचडी कार्मिक इस्माइल दाउदी सहित चाइल्ड लाइन के सदस्य मौजूद रहे।
इनकी रही भागीदारी
मेहंदी में नीलोफोर, आयशा, रंगोली में निशा बानो, दिप्ती, बैलून में कुशाल रामावत, मोहम्मद याकूब ने भागीदारी निभाई।



