








जयपुर Abhayindia.com मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान की राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की 9वीं बैठक मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में शर्मा ने आरओडब्ल्यू और स्टेट आरओडब्ल्यू पोर्टल, सीबीयूडी मोबाइल एप्लीकेशन, डीसीआरआई, पीएम गतिशक्ति एनएमपी पोर्टल सहित अन्य सम्बंधित विषयों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभागीय स्तर पर भूमि आवंटन एवं वन विभाग की मंजूरी के लंबित प्रकरणों सहित अन्य आवश्यक कार्य आपसी समन्वय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे ऑप्टिकल फाइबर केबल, मोबाइल टावर इंस्टालेशन आदि के कार्य जल्द पूरे किये जा सके।
बैठक में आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग इंद्रजीत सिंह, अपर महानिदेशक (दूरसंचार) बृजेश प्रजापति व दूर संचार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे तथा राजस्व, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, पंचायती राज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।





