Monday, April 21, 2025
Hometrendingचौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास का लोकार्पण 15 को, मंत्री गोदारा करेंगे

चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास का लोकार्पण 15 को, मंत्री गोदारा करेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास तिलक नगर बीकानेर का आधिकारिक लोकार्पण 15 अगस्त 2024 को सुबह 10:00 बजे रखा गया हैl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विशिष्ट अतिथि सुशीला डूडी, विधायक नोखा, सीताराम जाट निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर एवं एमपी पूनिया पूर्व उपाध्यक्ष एआइसीटीसी दिल्ली होंगे। इस अवसर पर छात्रावास व छात्रावास में नवनिर्मित आधुनिक किचन, डाइनिंग और कंप्यूटर लाइब्रेरी का भी लोकार्पण किया जायेगाl

संस्था सचिव भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि बीकानेर मे जाट समाज कि होनहार बेटियों के लिए छात्रावास कि बहुत लम्बे समय से आवश्यकता महसूस हो रही थी। समाज के दानवीरों के आर्थिक सहयोग से पूर्णतया सुसज्जित 70 कमरे, भोजन कक्ष, रसोईघर, ई लाइब्रेरी एव कंप्यूटर लैब सहित विशाल भवन का निर्माण कार्य पूरा कर जाट समाज की 120 होनहार बेटियों को प्रवेश भी दे दिया गया है।

संस्था के उपाध्यक्ष बिशना राम सियाग ने छात्रावास के भोजनालय एवं किचन को आधुनिक संयंत्रों एवं साजो-सामान से सुसज्जित करवाया हैl एमपी पूनिया ने छात्रावास के कम्प्यूटर लेब मे 42 कम्प्यूटर उपलब्ध करवाए हैंl संस्था के सदस्य मोहन कस्वां ने छात्रावास में मीटिंग हाल मय पैंटरी निर्माण का जिम्मेदारी ली हैl करमा बाई जाट महिला संस्था की अध्यक्ष अलका चौधरी ने नव निर्माण के लिए एक लाख रूपये की राशि उपलब्ध करने के साथ इस छात्रावास के लिए निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करने का निर्णय लिया हैl

डा. मनी राम सहारण ने ई-लाइब्रेरी बाबत प्रोजेक्टर, साफ़ पानी के लिए वाटर कंडीशनर देने के साथ कन्याओं के लिए उच्च स्तर के प्रशिक्षण की सुविधाओं को प्रदान करने की जिम्मेदारी ली हैl मनोज कुडी, निवर्तमान प्रिंसिपल, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर ने छात्रावास के कंप्यूटर कक्ष को तकनीकी एवं इन्टरनेट सुविधाओं से सुसज्जित करने की जिम्मेदारी ली हैl इस संस्था के सभी माननीय सदस्यों एव छात्रावास निर्माण में पूर्व में सहयोग करने वाले सभी दानवीरों ने कमरों को सुसज्जित करने के लिए पुनः नगद राशि पैंतीस-पैंतीस हज़ार संस्था को उपलब्ध करवाई हैl

छात्रावास समाज की होनहार बेटियों के लिए पहेली बार शुरू किया जा रहा है। संस्था की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार छात्रावास एव छात्रावास में हुए नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस पर अतिथियों के कर कमलों से करवाया जा रहा है। संस्था कि बैठक में मनफूल भादू, मोहन क़स्वां, बिशनाराम सियाग, बीरबल मूंड, राम सारण, खियाराम चौधरी, माघव राम नैण, शिव कुमार सिवर एवं भरत कुमार ठोलिया उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular