Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingमहिला समाज की हस्तियों ने दिया करवाचौथ महोत्सव 2023 को समर्थन, पोस्टर...

महिला समाज की हस्तियों ने दिया करवाचौथ महोत्सव 2023 को समर्थन, पोस्टर का हुआ प्रमोशन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सबसे गरिमापूर्ण करवाचौथ महोत्सव 2023 को सर्वसमाज के महिला नेतृत्व ने समर्थन किया है। मैट्रिक्स स्कूल ऑफ आर्ट व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में आयोजित हो रहे इस महोत्सव के पोस्टर का प्रमोशन मैट्रिक्स के प्रांगण में हुआ।

माहेश्वरी महिला समिति अध्यक्ष कंचन राठी, चंद्रकला कोठारी, निशा झंवर, ऑल इंडिया पंजाबी महासभा अध्यक्ष रजनी कालरा व सदस्य, मिरेकल क्लासेज की आरती राठौड़, शी ब्यूटी पार्लर की पुनीता क्वात्रा, ड्रीम्स लुमिना की सुशीला सोनी, महिला हुनर प्रशिक्षण संस्थान की रेशमा वर्मा, मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेशाध्यक्ष ममता सिंह एवं टीम, सबला कुटुम्ब अध्यक्ष वीना आचार्य व महासचिव इंदु शर्मा तथा समाजसेवी व साहित्यकार सुधा आचार्य आदि ने करवाचौथ महोत्सव 2023 के पोस्टर का प्रमोशन किया।

इस दौरान डॉ पुष्पा शर्मा ने महिला समाज का नेतृत्व कर रहीं इन हस्तियों को महोत्सव की थीम व प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। डॉ पुष्पा ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए काम कर रही बीकानेर की बेटी मिस मूमल 2023 गरिमा विजय इस महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर हैं। महोत्सव की ख़ास बात यह है कि यह पूर्णतया भारतीय संस्कृति के संस्कारों से ओतप्रोत कार्यक्रम है। इसमें फूहड़ता को कोई स्थान नहीं है।

मैट्रिक्स के डायरेक्टर शशिराज गोयल ने बताया कि महोत्सव की जान करवाचौथ क्वीन 2023 प्रतियोगिता होगी। इसमें 18 से 80 वर्ष तक की महिलाएं हिस्सा ले रही है। महिलाएं राजस्थानी व भारतीय संस्कृति के परिचायक परंपरागत परिधानों में कैटवॉक करेंगी। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित होगी, जिसमें कुल 15 प्रतियोगियों को अवॉर्ड मिलेंगे।

गोयल ने बताया कि इसके अतिरिक्त बच्चियों, युवतियों व महिलाओं के लिए हेयरस्टाइल क्वीन, मेंहदी क्वीन, नेल क्वीन, ट्रेडिशनल ड्रेसिंग क्वीन, चूड़ा क्वीन आदि प्रतियोगिताएं भी होंगी। महोत्सव रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में 29 अक्टूबर, रविवार शाम चार बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में पुरस्कारों व उपहारों की बरसात होगी।

प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आप इस नंबर (8233110517) पर कॉल अथवा वाट्सएप करके अपना फ्री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। करवाचौथ क्वीन के प्रतियोगियों का निःशुल्क कैटवॉक प्रशिक्षण शनिवार दोपहर दो बजे से ए-4, सुदर्शना नगर, साईं मंदिर रोड़, नागणेची माता मंदिर के पास, पवनपुरी में होगा। निःशुल्क प्रशिक्षण में सभी इच्छुक महिलाएं पहुंच सकती है।

गोयल ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने में टीएन ज्वेलर्स, सरस्वती साड़ीज आउटलेट, तोलाराम सियाग, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट, आनंद साउंड्स, अनिल अलंकार फोटोग्राफी, शी ब्यूटी पार्लर व ड्रीम ल्यूमिना का सौजन्य व व्यवस्था सहयोग मिल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular