




बीकानेर Abhayindia.com बज्जू क्षेत्र के RD 860 के हनुमान मंदिर परिसर में महाजन फायरिंग फील्ड विस्थापितों की भूमि के फर्जी आवंटन निरस्त करने की मांग को लेकर आगामी रणनीति बनाने के लिए क्षेत्र के मौजिज लोगों की मौजूदगी में बैठक रखी गई। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के चक 1,2 पीबीएम में उपनिवेशन विभाग द्वारा भू–माफियाओं के साथ मिलीभगत करके हमारी पुश्तैनी, सड़क, अनिवार्य वनपट्टी की भूमि में 3 गलत आवंटन कर दिए थे।
ग्रामीणों के आक्रोश और मीडिया में आवाज उठने से अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर 30 मार्च मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से गलत आवंटन निरस्त करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद एक आवंटन तो निरस्त कर दिया था लेकिन, शेष दो गलत आवंटन 20 से दिन अधिक बीत जाने के बाद भी निरस्त नही किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्री, आयुक्त उपनिवेशन तक पहुंच कर फर्जी आवंटन निरस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उपनिवेशन के उच्च अधिकारी आवंटन निरस्त करने की बजाय अपने ट्रांसफर सूची का इंतजार कर रहे। ग्रामीणों ने कहा की अगर जल्द फर्जी आवंटन निरस्त किए तो आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक में जगनवाला सरपंच प्रतिनिधि मजीद खान, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद अली खान, कांग्रेस नेता दीप सिंह भाटी, हसन खां, अल्लाबख्श खान, पूर्व सरपंच अंतर खान, दर्शन सिंह सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।





