Saturday, May 4, 2024
Hometrendingहोली की रंगत: मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, 28 मार्च...

होली की रंगत: मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, 28 मार्च तक चलेगा, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ‘पहले साफी साफ कर, पिछे रंग लगाव, चला जाए कैलाश में शिव को शीश झुकाव… होली की मस्ती में मस्त विजीया प्रेमियों का सम्मेलन आज से मोहता चौक में शुरू हुआ।

Preview YouTube video मोहता चौक में शुरू हुआ भांग सम्मेलन, 28 मार्च तक चलेगा, शामिल होंगे विजया प्रेमी

इससे पहले पूर्ण विधिविधान से भगवान गणेशजी का पूजन ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला से कराया गया। इसके बाद विजीया मंत्रों के संवेद स्वर गूंज उठे। आयोजन से जुड़े बबला महाराज के अनुसार होलाष्टक के साथ ही अब एक सप्ताह तक शहरी क्ष्ेात्र में होली की मस्ती परवान पर रहेगी। मस्ती व उमंग की इस कड़ी का आगाज आज से मोहता चौक में हो गया है। जहां पर शहरभर के विजीया प्रेमी जुटेंगे। वहां पर रोजाना सुबह 11:56  बजे विजीया का छणाव होगा। आने-जाने वाले विजीया प्रेमी इसका प्रसाद लेंगे। इस दौरान भजन-सत्संग भी चलेगा। साथ ही चाय, नाश्ता भी कराया जाएगा।

Preview YouTube video विजया (भांग) को लेकर मदन जेरी ने कही ये बात…

छाने लगती है मस्ती…

विजीया प्रेमी और होली के रसिक मदन मास्टर(मदन जैरी) के अनुसार विजीया(भांग) का थोड़ा सा प्रसाद लेने के बाद से ही एक अलग तरह की मस्ती छाने लगती है। बातचीत में मदन जैरी ने बताया कि वे बीते कई साल से इसक सेवन करते आ रहे हैं और स्वस्थ भी है। मदन मास्टर के अनुसार विजीया भगवान शंकर को प्रिय है, उनका प्रसाद होने के कारण इसका सेवन करने के बाद भक्ति भाव में लीन होकर भजन-सत्संग करने लगते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular