Wednesday, May 15, 2024
Hometrendingनशामुक्ति के लिए अभियान, 9 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्‍पेंड

नशामुक्ति के लिए अभियान, 9 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर Abhayindia.com जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 9 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं।

सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि श्री राम मेडिकल एजेंसी श्रीविजयनगर का 11 मार्च से 20 मार्च, सूर्या मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर का 18 मार्च से 19 मार्च तक अनुज्ञापत्र निलम्बन के साथ-साथ 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।

इसी प्रकार न्यू भारत मेडिकल स्टोर चक 1 एनजेडपीए विजयनगर का 18 से 27 मार्च, श्री बालाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर चक 4 पीपी पदमपुर का 18 से 24 मार्च, श्री जगदम्बा मेडिकल स्टोर रत्तेवाला पदमपुर का 18 से 24 मार्च, जय भवानी मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 18 से 24 मार्च, महादेव मैडिकोज श्रीविजयनगर का 18 से 21 मार्च, विजय मेडिकल स्टोर बाजूवाला विजयनगर का 18 व 19 मार्च तथा रामदेव डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 18 व 19 मार्च 2024 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular