Thursday, December 26, 2024
Hometrendingभाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर, मंत्री को टैग किया- 'आज...

भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर, मंत्री को टैग किया- ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा…’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पंचायत समिति के गांव राजेरा में प्रशासनने सड़क चौड़ी करने के लिए निर्माण हटाने का अभियान शुरू किया है। इस कार्यवाही के दौरान भाजपा की सोशल मीडिया सेल के बीकानेर संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया। भाजपा नेता के घर की दीवार, एक कमरा और टॉयलेट को तोड़ दिया। अभियान के तहत केवल भाजपा नेता का ही नहीं, बल्कि करीब 80 निर्माण तोड़े गए है।

भाजपा की सोशल मीडिया सेल के बीकानेर संभाग संयोजक कोजूराम सारस्वत ने अपने टूटे हुए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा को टैग करते हुए लिखा- ‘आज हमारा घर टूटा है, कल तुम्हारा गुरूर टूटेगा।’

सारस्वत ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर 22 दिसम्‍बर 2024 को पहला नोटिस आया था जिसमें 25-12-2024 तक का समय दिया गया था लेकिन, 24 दिसम्‍बर 2024 को ही सैंकड़ों घरों को उजाड़ दिया गया।

सारस्‍वत का कहना है कि बीकानेर पंचायत समिति गुंसाईसर से कतरियासर के बीच उनका गांव आता है। यहां से नेशनल हाइवे निकालने का प्रोजेक्‍ट है। इस हाइवे को राजेरा गांव के अंदर से निकालने के बजाय बाहर से निकाला जाना चाहिए था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular