बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस ने नशा तस्करों/अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम का करीब दो बीघा सरकारी भूमि में किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। कुख्यात तस्कर मांगीलाल के विरुद्ध विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है।
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने से संबन्धित अभियान के तहत महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश तथा जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देशन एवं प्यारेलाल शिवरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण व एसडीएम बज्जू के सुपरविजन में तहसीलदार बज्जू, संग्रामसिंह RPS वृताधिकारी वृत कोलायत, थानाधिकारी बज्जू, रणजीतपुरा, गजनेर, हंदा, कोलायत एवं पुलिस लाईन बीकानेर के पुलिस जाब्ते द्वारा कुख्यात तस्कर मांगीलाल पुत्र नारायणराम निवासी राणेरी पीएस बाप हाल निवासी बज्जू खालसा धोरावास के कस्बा बज्जू खालसा धोरावास में करीब 2 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर चार दिवारी व निर्माण को पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया।
आपको बता दें कि कुख्यात तस्कर मांगीलाल के विरुद्ध विभिन्न जिलों में एनडीपीएस एक्ट में वाणिज्यिक मात्रा के कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कारवाई गई उक्त जमीन एवं निर्माण की बाजार कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। जिला पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आगे भी नशा तस्करो के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।