







बीकानेर Abhayindia.com मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने आज आम बजट पेश किया। बजट में कई तरह के पिटारे खोले गए। इस पर भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेताओं ने जहां बजट को लोक कल्याणकारी बताया है, वहीं भाजपा ने इसे लोक लुभावना बताया है।
इन्होंने की सराहना…
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की ओर से जारी बजट को लोककल्याण कारी, व जन हितकारी बताया है। मेघवाल ने कहा है कि यह बजट गांव ,ढाणी से जुड़े मजदूर,किसान, विद्यार्थी व आम नागरिक की मूल भावना से जुड़ा बजट है, जो प्रत्येक वर्ग की आम जरूरत को लेकर जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले के लिए जारी घोषणाएं स्वागत योग्य है। यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी व लोककल्याण कारी सोच का ससक्त हस्ताक्षर है। नोखा के आमजन की भावना और लंबे समय से चल रही नहरी पानी की समस्या के समाधान के लिए नहरी पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 137 गांवों के लिए 750 करोड़ रुपए की बजट घोषणा की। जसरासर से नापासर वाया बीकानेर रोड 131 करोड़ रुपए 7 मीटर चोड़ाई के साथ घोषणा।
बीकानेर हाइवे को सुजानगढ़ हाइवे से जोडऩे के लिए ओवरब्रिज व सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय की घोषणा। साथ ही साथ राजकीय बागड़ी अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप सुविधाओं की घोषणाएं स्वागत योग्य है।
विकास की आधारशिला…
शहर जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह बजट आम जन एवं हर वर्ग के हितो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
इन्होंने नकारा…
नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आंकड़ों व घोषणाओं का बजट है। दूसरे राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में पेट्रोल-डीजल जीएसटी घटाना चाहिए था। मूलभूत सुविधाओं सम्बन्धी कोई रियायत नहीं बरती गई है। बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण के लिए बजट में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कोटगेट रेलवे फाटक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को बजट में शामिल नहीं किया गया है। बीकानेर में औद्योगिक जगत, दूषित पानी की समस्या आदि किसी भी प्रकार का ध्यान बीकानेर पर नहीं दिया गया। बजट में बीकानेर के प्रति सौतेला व्यवहार स्पष्ट दिखा है।
झूठ का पुलिंदा…
भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने राजस्थान सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट केवल झूठ का पुलिंदा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपना तीसरा बजट पेश किया है जो कि केवल मात्र घोषणाओं से भरा हुआ है क्योंकि कुछ माह बाद चार विधानसभा के उपचुनाव व 12 जिलों के ग्राम पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए केवल घोषणाओं हुई है धरातल पर नहीं लगता कि सफल होगी क्योंकि सरकार के पास जब तक वित्तिय स्त्रोत का प्रबन्ध नहीं होगा तब तक कोई भी घोषणा सफल नहीं हो सकती। आज के बजट में कई सारी योजनाएँ ऐसी है जो कि केन्द्र के बजट में घोषणाओं में आ चुकी है।
घोषणाओं का पुलिंदा…
सुरेंद्रसिंह शेखावत ने कहा है कि आज पेश किया बजट लोकलुभावन घोषणाओं से भरपूर है लेकिन मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि ये घोषणाएं पूरी कैसे होगी, उसके लिए राजस्व कहां से आएगा, धन आगमन का स्त्रोत क्या होगा ?
मुख्यमंत्री ने जो लोकलुभावन घोषणाएं जितनी आसानी से कर दी है उतना ही मुश्किल उसे जमीन पर उतरना है , इसलिए यह केवल आसमानी घोषणाओं वाला बजट है ।
आमजन को राहत नहीं…
कामिनी भोजक ने कहा है कि बजट सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा है आम जनता को इसमें कोई राहत नही है रसोई का जायका महंगाई के बहाव मे खोता जा रहा है। मुख्यमंत्री से उम्मीद थी कि वे पेट्रोलियम और घरेलू गैस के दाम कम कर एक बड़े वर्ग को राहत देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ मध्यमवर्गीय, निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के हालात सुधरने की बजाय बिगडेंगे।



