Sunday, May 5, 2024
Hometrendingभाजपा का महाजनसंपर्क अभियान, 40 नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजा

भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान, 40 नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों में भेजा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.Com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर भाजपा ने आज से महाजनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी ने 40 नेताओं को जिम्‍मेदारी सौंपी हैं। ये नेता 8 से 10 नवम्‍बर तक अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।

आपको बता दें कि इस महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी नेताओं को बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क करना होगा और शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से मिलना होगा। प्रत्यके बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित करनी होगी और पार्टी का हैंडबिल/स्टीकर साथ ले जाना होगा।

यहां देखें कौन, किस विधानसभा क्षेत्र जाएगा…

अरुण सिंह : मालवीय नगर

सीपी जोशी : सांगानेर

चंद्रशेखर : विद्याधर नगर

राजेंद्र राठौड़ : तारानगर

सतीश पूनिया : आमेर

गजेंद्र सिंह शेखावत : आदर्श नगर

अर्जुन राम मेघवाल : तिजारा

कैलाश चौधरी : बायतु

घनश्याम तिवारी : सांगानेर

निहालचंद मेघवाल : पीलीबंगा

राहुल कस्वां : सादुलपुर

रंजीता कोहली : भरतपुर

पीपी चौधरी : भीलवाड़ा

कनकमल कटारा : सागवाड़ा

सरदार अजय पाल सिंह : मालवीय नगर

मुकेश दाधीच : विद्याधर नगर

चुन्नीलाल गरासिया : उदयपुर शहर

श्रवण सिंह बगड़ी : विद्याधर नगर

वासुदेव चावला : चुरू

प्रियंका बालन : अनूपगढ़,

डॉ महेंद्र कुमावत : शेरगढ़

हीरालाल नागर : सांगोद

सांवलाराम देवासी : बांसवाड़ा

अनंत विश्नोई : रानीवाड़ा

भानूप्रताप सिंह : बयाना

नीलम गुर्जर : सिकराय,

नारायण मीणा : बस्सी

चंपालाल गैदर : बीकानेर पश्चिम

हमीद मेवाती : विद्याधर नगर

रक्षा भंडारी : मालवीय नगर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular