गुजरात विधानसभा चुनावों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 56 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि इसके 50 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस ने 41 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 31 सीटों पर बढ़त बना रखी है। उधर, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ताजा नतीजों के मुताबिक भाजपा 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि दो सीटें जीत ली है। कांग्रेस यहां 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए और इसके एक सीट जीत ली है।
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का वोट प्रतिशत
वर्ष भाजपा कांग्रेस अंतर
1995 42.51 प्रतिशत 32.86 प्रतिशत 9.65 प्रतिशत
1998 44.81 प्रतिशत 34.85 प्रतिशत 9.96 प्रतिशत
2002 49.85 प्रतिशत 93.28 प्रतिशत 10.57 प्रतिशत
2007 49.12 प्रतिशत 38.00 प्रतिशत 11.12 प्रतिशत
2012 47.85 प्रतिशत 38.93 प्रतिशत 8.92 प्रतिशत
गुजरात में ये हैं जातिगत समीकरण
वर्ग वोट प्रतिशत
पाटीदार 20 प्रतिशत
मुस्लिम 9 प्रतिशत
पाटीदार+मुस्लिम 29 प्रतिशत
सवर्ण 20 प्रतिशत
ओबीसी 30 प्रतिशत
केएचए, क्षत्रिय, हरिजन आदिवासी 21 प्रतिशत
सवर्ण+ओबीसी+केएचए 71 प्रतिशत
भाजपा ने सबसे ज्यादा 53, कांग्रेस ने 47 पाटीदारों का उतारा मैदान में
जाति भाजपा कांग्रेस
पाटीदार 53 47
सवर्ण 42 22
ओबीसी 47 60
आदिवासी 27 27
दलित 13 20