







बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन किया गया।
बीकानेर में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रवि शेखर ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जन विरोधी है। आज प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर राज्यभर में भाजपा ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है। गहलोत सरकार ने बिजली की आड में जनता की कमर तोडऩे का काम किया है।
रवि शेखर मेघवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली कम्पनी बीकेईएसएल का विरोध भी किया साथ ही ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका। रवि शेखर ने कम्पनी के कर्मचारियों पर हठधर्मिता का आरोप लगाया। उन्होंने कई उपभोक्ताओं ज्यादा राशि के थमाए गए बिल को लेकर विरोध जताया।
रवि शेखर मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनावों के समय अपने घोषणा पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था जबकि आज कोरोना महामारी में प्रदेश की जनता को राहत देनी चाहए, इसकी बजाय बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। गहलोत ने दस दिन में कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन किसान का कर्ज माफ तो नहीं हुआ लेकिन बिजली की आड़ में किसान को दोहरी मार मारी गई है। महामारी को देखते हुए गहलोत सरकार जनता के बिलों को माफ करें और उन्हें राहत प्रदान करें।



