बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की तनुष्का चौहान ने राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग में 69 किलो भारवर्ग में पहली बार में ही कांस्य पदक प्राप्त किया है। चौहान ने स्क्वेट 117.5 केजी उठाकर कांस्य पदक बेंच प्रेस में 70 केजी वजन उठाकर रजत पदक एवं ओवरऑल राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता पटियाला में 16 जून से आयोजित हो रही थी। विक्रम सिंह चौहान, दक्ष सिंह चौहान व गजेन्द्र सिंह चौहान ने तनुष्का की सफलता पर प्रसन्नता जताई है।